Advertisement

BJP ने राखी बिड़लान पर लगाए भ्रष्टाचार के सनसनीखेज आरोप

आम आदमी पार्टी की विधायक राखी बिड़लान एक बार फिर विवादों में है. दिल्ली बीजेपी ने बिड़लान पर भ्रष्टाचार करने का सनसनीखेज आरोप लगाया है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश उपाध्याय का कहना है कि राखी बिड़लान ने ठेकेदारों और कंपनियों के साथ मिलकर भ्रष्टाचार को अंजाम दिया है.

आम आदमी पार्टी की विधायक राखी बिड़लान आम आदमी पार्टी की विधायक राखी बिड़लान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 जून 2015,
  • अपडेटेड 11:30 AM IST

आम आदमी पार्टी की विधायक राखी बिड़लान एक बार फिर विवादों में है. दिल्ली बीजेपी ने बिड़लान पर भ्रष्टाचार करने का सनसनीखेज आरोप लगाया है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश उपाध्याय का कहना है कि राखी बिड़लान ने ठेकेदारों और कंपनियों के साथ मिलकर भ्रष्टाचार को अंजाम दिया है.

उपाध्याय ने राखी बिड़लान के बहाने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और करप्शन को खत्म करने के लिए बनाई गई एसीबी को भी निशाने पर लिया है. उन्होंने कहा, 'मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार खत्म करने की बात करते हैं, जबकि उनके विधायक ठेकेदारों और कंपनियों के साथ मिलकर करप्शन फैला रहे हैं.' एक आरटीआई का हवाला देते हुए सतीश उपाध्याय ने कहा कि 'आप' की विधायक राखी बिड़लान के खिलाफ करप्शन में शामिल होने का मामला सामने आया है.

Advertisement

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि राखी बिड़लान ने 15,000 की सोलर स्ट्रीट लाइट 1 लाख में और 10,000 में लगने वाली सीसीटीवी यूनिट 6 लाख में मंगोलपुरी विधानसभा क्षेत्र में लगवाया है. उन्होंने कहा कि यह तो सिर्फ एक मामला है. उनका आरोप है कि एक पूर्व मंत्री सहित 6 दूसरे विधायकों के क्षेत्रों में भी इसी तरह की हेरा-फेरी अप्रैल-मई में की गई है. लोकायुक्त न होने की वजह से उपाध्याय इसकी शिकायत दिल्ली पुलिस में दर्ज करवाने पर विचार कर रहे हैं.

ठप है दिल्ली में कामकाज
सतीश उपाध्याय ने कहा कि इसी तरह दिल्ली के मुख्यमंत्री और उनके सचिव राजेन्द्र कुमार की अराजकता के कारण दिल्ली में विकास और बाकी प्रशासनिक काम ठप हो गया है. पिछले चार महीनों से केजरीवाल के व्यवहार के कारण अधिकारी न तो किसी मामले की सिफारिश करते हैं और न ही किसी के खिलाफ फाइल पर कुछ लिखते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि मंत्री तक फाइल पर कुछ लिखने से बचते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement