Advertisement

केजरीवाल को सतीश उपाध्याय की धमकी, करूंगा मानहानि का केस

दिल्ली में चुनावी मौसम आते ही आरोप प्रत्यारोप के सिलसिले भी तेज हो गए हैं. निशाने अब व्यक्तिगत हो रहे हैं. ताजा हमला अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष सतीश उपाध्याय पर उनकी कंपनियों को लेकर किया. जवाब में बीजेपी ने खुद अरविंद केजरीवाल को आरोप साबित करने की चुनौती दे डाली और केस करने की धमकी भी दी.

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 जनवरी 2015,
  • अपडेटेड 9:19 AM IST

दिल्ली में चुनावी मौसम आते ही आरोप प्रत्यारोप के सिलसिले भी तेज हो गए हैं. निशाने अब व्यक्तिगत हो रहे हैं. ताजा हमला अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष सतीश उपाध्याय पर उनकी कंपनियों को लेकर किया. जवाब में बीजेपी ने खुद अरविंद केजरीवाल को आरोप साबित करने की चुनौती दे डाली और केस करने की धमकी भी दी.

बीजेपी पर केजरी'वार'
दरअसल केजरीवाल ने सतीश उपाध्याय और बिजली वितरण करने वाली कुछ खास कंपनियों के बीच सांठगांठ का आरोप लगाते हुए कहा कि उपाध्याय के मालिकाना हक वाली कंपनियां शहर में बिजली कंपनियों के लिए मीटर लगाने और मरम्मत करने का काम कर रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि उपाध्याय की छह कंपनियां हैं जिनमें एक कंपनी के दो वैट नंबर है जो कानून के खिलाफ है.

Advertisement

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि न्यू दिल्ली कम्यूनिकेशंस नेटवर्क लिमिटेड (एनसीआईएल) में उपाध्याय के 6,000 शेयर हैं. यह कंपनी बिजली वितरण कंपनियों के मीटरों को लगाने और उसे बदलने जैसी सेवाएं देती है.

केजरीवाल ने आरोप लगाया कि उपाध्याय और उनकी पत्नी का एक अन्य कंपनी में ढाई-ढाई हजार शेयर है तथा दिल्ली बीजेपी उपाध्यक्ष आशीष सूद इसके पूर्व निदेशक रहे हैं. आप प्रमुख ने कहा, 'उनकी वेबसाइट से खुलासा हुआ है कि उसे रिलायंस एनर्जी से सर्वश्रेष्ठ विक्रेता का पुरस्कार मिला था, यह बीएसईएस के मीटरिंग कार्य में नंबर 1 है और आज की तारीख तक इसने दिल्ली में मीटर लगाए हैं और बदले हैं.'

अनर्गल आरोप लगा रहे हैं केजरीवालः सतीश उपाध्याय
बिजली कंपनी को मीटर सप्लाई करने का आरोपों का जवाब देते हुए सतीश उपाध्याय ने कहा कि अगर केजरीवाल के आरोप सही साबित हुए तो वो राजनीति से इस्तीफा दे देंगे और अगर केजरीवाल गलत साबित हुए तो वो इस्तीफा दें. सतीश ने ये भी कहा कि वो गुरुवार को केजरीवाल के खिलाफ मानहानि का केस करेंगे.

Advertisement

सतीश उपाध्याय ने कहा, ‘केजरीवाल झूठ की फैक्टरी चला रहे हैं. वह दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले मुझे और भाजपा को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं. आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद हैं.’ उपाध्याय ने केजरीवाल से 24 घंटे के अंदर सबूत मुहैया करने या आपराधिक मानहानि के मुकदमे का सामना करने को कहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement