Advertisement

अलका लांबा पर टिप्पणी करने वाले बीजेपी MLA ओपी शर्मा विधानसभा से सस्पेंड

आम आदमी पार्टी की विधायक अलका लांबा पर टिप्पणी करने के बाद मंगलवार को बीजेपी विधायक ओपी शर्मा को दिल्ली विधानसभा से दो दिन के लिए सस्पेंड कर दिया गया.

बीजेपी विधायक ओपी शर्मा बीजेपी विधायक ओपी शर्मा
रोहित गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 24 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 1:13 AM IST

अलका लांबा और ओपी शर्मा का टकराव कई महीने पुराना है, जब लांबा पर कश्मीरी गेट के पास हनुमान मंदिर के बाहर हमला हुआ था. इस हमले के बाद दोनों के बीच कई दिनों तक टकराव चला था.

AAP की महिला विधायक भड़कीं
ओपी शर्मा दिल्ली के विश्वासनगर से बीजेपी के विधायक हैं और पहले भी अलका लांबा से टकराव को लेकर चर्चा में रहे हैं. मंगलवार को लांबा पर उनकी टिप्पणी के बाद स्पीकर ने उन्हें दो दिन के लिए विधानसभा से सस्पेंड कर दिया, लेकिन आप की महिला विधायकों का गुस्सा इस पर भी शांत नहीं हुआ. आम आदमी पार्टी की 6 महिला विधायकों ने मांग की है कि शर्मा को पूरे सत्र के लिए विधानसभा से सस्पेंड किया जाए, नहीं तो वे विधानसभा में नहीं आएंगी.

Advertisement

शर्मा ने लांबा पर की भद्दी टिप्पणी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ओपी शर्मा ने सदन में ही अलका लांबा को रातभर घूमने वाली औरत कहा. बीजेपी विधायक विजेंद्र गुप्ता का आरोप है कि अलका लांबा ने ओपी शर्मा पर हमला किया और सदन के अंदर उनको थप्पड़ जड़ने की कोश‍िश की. इस पूरे मामले को लेकर विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ. उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि हमें इस तरह का बर्ताव नहीं करना चाहिए, नेताओं को अपने सदस्यों के बर्ताव के लिए जिम्मेदारी लेनी चाहिए. सिोदिया ने यह मामला एथिक्स कमेटी को सौंप दिया है.

अलका पर हुआ था हमला
शर्मा और लांबा का टकराव कई महीने पुराना है, जब अगस्त में कश्मीरी गेट के पास हनुमान मंदिर के बाहर अलका लांबा पर सुबह हमला हुआ था. अलका सुबह पांच बजे हनुमान मंदिर के बाहर नशाखोर लोगों से मिलने गई थीं और इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट करके दी थी. आप नेता आशुतोष ने दावा किया, 'अलका लांबा पर हमला करने वाला आदमी स्थानीय मिठाई की दुकाान से पकड़ा गया. यह मिठाई की दुकान विश्वास नगर के बीजेपी विधायक ओम प्रकाश शर्मा की है.'

Advertisement

 

केजरीवाल की टिप्पणी
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस पूरे मामले पर ट्वीट करके भड़ास निकाली. केजरीवाल ने लिखा, 'मैं ओपी शर्मा द्वारा इस्तेमाल की गई भाषा को लेकर स्तब्ध हूं. बीजेपी विधायक ने एक महिला विधायक के ख‍िलाफ ऐसी भाषा इस्तेमाल की है. दो दिन पहले उन्होंने एक महिला विधायक को गाली दी थी. उम्मीद करता हूं कि बीजेपी उनके ख‍िलाफ कार्रवाई करेगी.

 

हालांकि बाद में जो सीसीटीवी फुटेज सामने आई थी, उससे इस मामले ने नया मोड़ ले लिया था. अलका लांबा पर सीसीटीवी फुटेज को आधार बनाकर शर्मा की दुकान में मारपीट का आरोप लगाया गया था.

पहले अलका लांबा को कहा था 'गुंडी'
ओपी शर्मा पहले भी लांबा के ख‍िलाफ अभद्र टिप्पणी कर चुके हैं. उन्होंने कहा था, 'हम नारी शक्ति का बहुत सम्मान करते हैं, लेकिन बड़े दुख की बात है कि एक विधायक (अलका लांबा) ड्रग लेने के बाद गुंडों के साथ हमला करती है. मैं केजरीवाल के गुडों और उनकी गुंडी विधायक को कहना चाहता हूं कि जो भी यहां आएंगे, स्ट्रेचर पर जाएंगे.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement