Advertisement

दिल्ली: केजरीवाल के घर के बाहर बीजेपी का विरोध-प्रदर्शन, उड़ाईं सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

बीजेपी का केजरीवाल सरकार पर आरोप है कि बिजली कंपनियों को फिक्स्ड चार्ज के रूप में फायदा पहुंचाया जा रहा है. बीजेपी का कहना था कि लॉकडाउन में 3 महीने से दुकानें बंद पड़ी थीं. लेकिन हजारों लाखों के बिल बिजली कंपनियां भेज रही हैं.

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता
सुशांत मेहरा
  • नई दिल्ली,
  • 27 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 4:47 PM IST

  • BJP कार्यकर्ताओं का केजरीवाल के घर के बाहर प्रदर्शन
  • प्रदर्शन के दौरान बिजली के बिलों को किया आगे के हवाले

दिल्ली में बिजली के बढ़े बिलों के खिलाफ बीजेपी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर धरना-प्रदर्शन किया. इसके अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का पुतला भी दहन किया. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने इसके साथ तमाम बिजली के बढ़े बिलों को आग के हवाले किया.

Advertisement

बीजेपी का केजरीवाल सरकार पर आरोप है कि बिजली कंपनियों को फिक्स्ड चार्ज के रूप में फायदा पहुंचाया जा रहा है. बीजेपी का कहना था कि लॉकडाउन में 3 महीने से दुकानें बंद पड़ी थीं. लेकिन हजारों लाखों के बिल बिजली कंपनियां भेज रही हैं.

बिना मास्क पहने निकले शख्स ने किया ऐसा जुगाड़ कि पुलिस वाले भी हंस पड़े

प्रदर्शन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती नजर आईं. दो गज की दूरी पालन भी नहीं किया गया. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता से जब सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं होने पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने इस पर कोई जवाब नहीं दिया. अब ऐसे में सीएम के घर के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करना बीजेपी को सवालों के घेरे में खड़ा करता है.

नवजात को ट्रे में लेकर भटकती रही मां, कागजी कार्रवाई में देरी से गई जान

Advertisement

दिल्ली सरकार का जॉब पोर्टल

कोरोना महामारी में कई लोग बेरोजगार हो गए हैं. ऐसे में दिल्ली सरकार ने एक ऐसा जॉब पोर्टल लॉन्च किया है, जिस पर रोजगार देने वाली कंपनियां या उद्योग और बेरोजगारी की मार झेल रहे लोग जानकारी पा सकेंगे. वहीं, रेहड़ी-पटरी वाले भी अब दुकान खोल सकेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement