Advertisement

डेटिंग ऐप पर युवती की धमकी- 'दिल्ली में होगा न्यूक्लियर धमाका, उड़ेगा राष्ट्रपति भवन'

Tinder chatting threat nuclear explosion दिल्ली के युवक को इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं था कि जिस लड़की के साथ वो डेटिंग ऐप Tinder पर चैटिंग कर रहा है, वही उसके लिए परेशानी का सबब बन जाएगी.

परवेज़ सागर/चिराग गोठी
  • नई दिल्ली,
  • 21 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 6:25 PM IST

डेटिंग ऐप टिंडर पर चैटिंग करने वाले एक युवक के उस वक्त होश उड़ गए, जब उसके साथ चैटिंग करने वाली एक युवती से उसकी तीखी नोंक-झोंक हो गई. इसके बाद उस लड़की ने युवक को धमकी दे डाली 'तू जानता नहीं है कि मैं कौन हूं. जब दिल्ली पर न्यूक्लियर धमाका होगा और राष्ट्रपति भवन उड़ेगा, तब पता चलेगा.'

दिल्ली के युवक को इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं था कि जिस लड़की के साथ वो डेटिंग ऐप Tinder पर चैटिंग कर रहा है, वही उसके लिए परेशानी का सबब बन जाएगी. रोज की तरह वो उसके साथ ऑनलाइन चैटिंग कर रहा था. तभी किसी बात पर दोनों की बहस होने लगी. देखते ही देखते बहस बाजी तीखी नोंक झोंक में बदल गई.

Advertisement

इसी दौरान लड़की ने चैटिंग करते हुए लड़के को धमकी भरा मैसेज लिख दिया 'तू जानता नहीं है कि मैं कौन हूं. जब दिल्ली पर न्यूक्लियर धमाका होगा और राष्ट्रपति भवन उड़ेगा, तब तुझे पता चलेगा.' चैट खत्म होते ही युवक के पसीने छूट गए. उसने फौरन 100 नंबर पर कॉल करके पुलिस को इस बारे में बारे जानकारी दी.

युवक की शिकायत पर पुलिस एक्शन में आ गई. अब पुलिस लड़के के चैटिंग एप की आईडी के ज़रिए ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर वो लड़की कौन है. और कहां से वो इस तरह की चैटिंग करती है. यह मामला पुलिस के लिए एक चुनौती बना हुआ है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement