Advertisement

दिल्ली: एक ही परिवार में 11 मौतें, पुलिस ढूंढ रही है इन 13 सवालों के जवाब

घर की सबसे बुजुर्ग सदस्य 75 वर्षीय महिला नारायणा का शव फर्श पर पड़ा मिला. ऐसा लग रहा है कि उनकी गला दबाकर हत्या की गई है. जबकि शेष 10 सदस्यों के शव रेलिंग से जाली के फंदे में लटकते मिले.

delhi burari suicide: पुलिस को है इन 13 सवालों के जवाब का इंतजार delhi burari suicide: पुलिस को है इन 13 सवालों के जवाब का इंतजार
पुनीत शर्मा/आशुतोष कुमार मौर्य
  • नई दिल्ली,
  • 01 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 5:02 PM IST

दिल्ली के बुराड़ी में एक ही परिवार के 11 लोगों की मौत ने पुलिस के भी होश उड़ा दिए हैं. रविवार की सुबह-सुबह पड़ोसियों ने जब परिवार के सभी सदस्यों को घर में मरा पड़ा देखा तो इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस ने बताया कि घर की सबसे बुजुर्ग सदस्य 75 वर्षीय महिला नारायणा का शव फर्श पर पड़ा मिला. ऐसा लग रहा है कि उनकी गला दबाकर हत्या की गई है.

Advertisement

जबकि शेष 10 सदस्यों के शव रेलिंग से जाली के फंदे में लटकते मिले. कुछ सदस्यों के हाथ-पैर बंधे हुए थे, जबकि कुछ सदस्यों के आंख पर पट्टी बंधी हुई थी.

नारायणा इस मकान में पिछले 23 साल से अपनी एक विधवा बेटी और दो बेटों के परिवार के साथ रहती थीं. उनके दोनों बेटे मकान के निचले हिस्से में दूध, प्लाईवुड और किराने की दुकानें चलाते थे. सुबह करीब 6 बजे दूध का सप्लायर दूध के क्रेट रख गया, लेकिन घर के अंदर से जब कोई उठाने नहीं आया तो गुरचरण सिंह नाम के उनके पड़ोसी घर में देखने चले गए.

गुरुचरण घर के अंदर जब पहली मंजिल पर पहुंचे तो वहां घर के सभी सदस्यों को मरा पाया. उन्होंने दूसरे पड़ोसियों को सूचित किया और पुलिस को भी सूचना भेजी गई. पुलिस ने बताया कि घर का बाहरी दरवाजा खुला हुआ था. परिवार ने एक कुत्ता भी पाल रखा था, जो छत पर बंधा हुआ मिला.

Advertisement

अब पुलिस के सामने यह पूरा मामला एक गुत्थी बन गया है. घटनास्थल से जो सबूत सामने आ रहे हैं, उनसे भी यह समझ पाना बड़ी मुश्किल हो रहा है कि यह पूरी वारदात खुदकुशी की है या हत्या की. पुलिस के सामने अब ये 13 सबसे अहम सवाल हैं, जिन्हें ढूंढने में वह लगी हुई है-:

1. बुजुर्ग महिला का कत्ल किसने किया और क्यों किया?

2. घर का मुख्य दरवजा क्यों खुला था या किसने खोला?

3. घर में कोई लूटपाट नहीं हुई तो क्या बुजुर्ग महिला को घर के ही किसी सदस्य या करीबी ने मारा?

4. अगर बाकी 10 लोगों ने आत्महत्या की तो किस वजह से?

5. इतने लोगों ने आत्महत्या की तो घर में कोई सुसाइड नोट क्यों नहीं मिला?

6. घर के हालात और गले में लटकी चुन्नी इशारा कर रही है कि परिवार काफी धार्मिक प्रवृत्ति का था.

क्या पोस्टमार्टम से ही खुलेगा राज!

7. अगर घर में एक कत्ल हुआ या कोई बाहरी आया तो कुत्ता भौंका क्यों नहीं?

8. कुत्ता छत पर ठीक उसी जगह चेन से बंधा था, जिस छत के नीचे जाले से लटके हुए शव मिले.

9. घर में काफी कैश पड़ा मिला है, लेकिन किसी ने उसे चुराया नहीं.

Advertisement

10. रेलिंग से लटकी मिले सभी शवों के हाथ-पैर और मुंह क्यों बंधे थे और किसने बांधे थे?

11. कुछ बच्चों के पैर जमीन से टच भी हो रहे हैं. तो क्या उनकी हत्या कर लटका दिया गया, ताकि वो भी आत्महत्या लगे?

12. सभी ने घर में एक ही जगह खुदकुशी की, वह भी आसपास ही लटककर. मतलब किसी को पहले वाले को मरता देख बिल्कुल डर नहीं लगा.

13. खास बात यह कि सभी एकदूसरे की ओर मुंह करके लटके मिले. शव देखकर साफ अंदाजा लगाया जा सकता है. मतलब सबने एकदूसरे के चेहरों को देखते हुए आत्महत्या क्यों की?

जानिए इस मामले में हर UPDATE

बहरहाल पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे घर को सील कर दिया है. इस बीच FSL टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की और सबूतों को इकट्ठा किया. बताया जा रहा है कि परिवार मूलतः राजस्थान का रहने वाला है और बुजुर्ग महिला का एक बेटा अभी भी राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में रहता है.

इस बीच स्थानीय AAP विधायक, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और BJP नेता तथा प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले का जायजा लिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement