Advertisement

दिल्लीः एक करोड़ से ज्यादा की मोबाइल लूट का खुलासा, 4 गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने बुराड़ी में हुई एक करोड़ रुपये से ज्यादा की मोबाइल लूट का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस संबंध में चार लोगों को गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद कर लिया है. बता दें कि बदमाशों ने चार दिन पहले मोबाइल फोन से भरे एक ट्रक को लूट लिया था.

पुलिस ने लूटा गया सारा माल बरामद कर लिया है पुलिस ने लूटा गया सारा माल बरामद कर लिया है
परवेज़ सागर/पुनीत शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 21 मई 2017,
  • अपडेटेड 12:23 PM IST

दिल्ली पुलिस ने बुराड़ी में हुई एक करोड़ रुपये से ज्यादा की मोबाइल लूट का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस संबंध में चार लोगों को गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद कर लिया है. बता दें कि बदमाशों ने चार दिन पहले मोबाइल फोन से भरे एक ट्रक को लूट लिया था.

दिल्ली के बुराड़ी इलाके में 17-18 मई की देर रात करीब 1.30 बजे बदमाशों ने ओखला से मोबाइल फोन लेकर जा रहे एक ट्रक को रेड लाइट पर लूट लिया था. लूटेरों ने ट्रक के ड्राइवर को भी किडनैप कर लिया था. इस घटना के संबंध में पुलिस को शुक्रवार की दोपहर 11 बजे कॉल मिली थी. तभी पुलिस ने मामला दर्ज कर लूटेरों की तलाश शुरू कर दी थी.

Advertisement

दिल्ली पुलिस को छानबीन के दौरान लुटेरों का सुराग हाथ लगा और घटना के करीब 36 घंटे के बाद ही पुलिस ने इस लूट को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को दिल्ली से ही गिरफ्तार कर लिया. साथ ही पुलिस ने लूट का सारा माल और ट्रक भी बरामद कर लिया. आरोपियों की पहचान श्रवण कुमार, संजय कुमार, भूरा और सलमान के रूप में हुई है.

पुलिस ने बताया कि ट्रक में ले जाए जा रहे सभी मोबाइल कॉर्बन कंपनी के थे. लूट के वक्त ट्रक में मोबाइल फोन से भरी करीब 465 पेटियां थी. जिनमें 7600 मोबाइल फ़ोन थे. जिनकी कीमत बाजार करीब 1.7 करोड़ रुपये है. पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पुलिस पता लगाना चाहती है कि इन लूटेरों ने इसके अलावा कितनी वारदातों को अंजाम दिया है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement