Advertisement

दिल्लीः कार में लाश मिलने से फैली सनसनी, पुलिस जांच में जुटी

दिल्ली में एक कार के अंदर लाश मिलने से सनसनी फैल गई. कार में संदिग्ध हालात में लाश मिलने के बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने मृतक की पहचान करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक एक कैब चालक बताया जा रहा है. उसकी मौत का कारण अभी पता नहीं चला है.

पुलिस मामले की छानबीन कर रही है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
परवेज़ सागर/तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 24 मई 2017,
  • अपडेटेड 11:47 PM IST

दिल्ली में एक कार के अंदर लाश मिलने से सनसनी फैल गई. कार में संदिग्ध हालात में लाश मिलने के बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने मृतक की पहचान करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक एक कैब चालक बताया जा रहा है. उसकी मौत का कारण अभी पता नहीं चला है.

मामला पूर्वी दिल्ली के कड़कडडूमा इलाके का है. देर रात वहां खड़ी एक कार के अंदर एक शख्स की लाश मिली है. वहां से गुजर रहे एक राहगीर ने देखा कि हुंडई ईऑन कार की ड्राइवर सीट पर एक शख्स बेसुध पड़ा है. उसे देखकर राहगीर ने स्थानीय लोगों और पुलिस को फौरन को सूचना दी.

Advertisement

राहगीर ने जब पास की सोसाइटी के गार्ड को इस बारे में बताया तो मौके पर भीड़ लग गई. पुलिस को जांच में पता चला कि मरने वाला शख्स पास ही का रहने वाला है. उसके परिवार को सूचना दी गई. मृतक की मौसी ने बताया कि राजन बहादुर पेशे से कैब ड्राइवर था. वह कड़कड़डूमा में किराए के मकान में अकेला रहता था.

उसकी पत्नी कई साल पहले उससे अलग हो चुकी है. सोसाइटी के गार्ड ने बताया कि कार कल शाम से वहां खड़ी थी. पुलिस उसकी मौत की वजह तलाश कर रही है. कार से कोई सुसाइड नोट आदि भी नहीं मिला है.

पुलिस के मुताबिक जब राजन को देखा गया तो AC के बटन चालू थे, लेकिन गाड़ी बंद थी. लिहाजा AC या एसी से निकलने वाली कार्बन मोनोऑक्साइड गैस से मौत होने की आशंका भी जताई जा रही है. पुलिस इस एंगल के अलावा कत्ल के एंगल से भी मामले की जांच कर रही है. फिलहाल पुलिस को उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement