Advertisement

दिल्ली: पुस्तक मेले में बाबा साहब के कैलेंडर, स्टेशनरी की भी धूम

दिल्ली पुस्तक मेले में लोग ना सिर्फ दुर्लभ किताबों की तलाश में आ रहे हैं बल्कि अलग-अलग तरह की स्टेशनरी भी लोगों को आकर्षित कर रही है. कार्यालयों और घरों में काम में आने वाले अलग तरह के कलम, पेंसिल, कागज और निमंत्रण पत्रों के अलावा फाउंटेन पैन के लिए संगीतमय निब भी लोगों को लुभा रही है.

बुक फेयर बुक फेयर
सबा नाज़/मणिदीप शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 01 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 3:52 AM IST

दिल्ली पुस्तक मेले में लोग ना सिर्फ दुर्लभ किताबों की तलाश में आ रहे हैं बल्कि अलग-अलग तरह की स्टेशनरी भी लोगों को आकर्षित कर रही है. कार्यालयों और घरों में काम में आने वाले अलग तरह के कलम, पेंसिल, कागज और निमंत्रण पत्रों के अलावा फाउंटेन पैन के लिए संगीतमय निब भी लोगों को लुभा रही है. पुस्तक मेले के हॉल नम्बर 12 में सिर्फ स्टेशनरी की ही प्रदर्शनी लगी हुई है.

Advertisement

पुस्तक मेले में दिलचस्प है हवाई जहाज के धातु से बनी कलम जिसको लेकर भी लोगों में उत्साह है. कलम, डायरी और कैलेंडर जैसी पारंपरिक सामग्रियों के अतिरिक्त ग्राहकों को पेपर मार्कर, पेपर लालटेन और स्क्रैप बुक के विकल्प भी मिल रहे हैं. इसके अलावा बाबा साहेब अम्बेडकर के सचित्र कैलेंडर, महान विभूतियों जैसे कि महात्मा फुले, सावित्री बाई आदि की सचित्र किताबें भी बच्चों का परिचय महान शख्सियतों से करा रही हैं.

कुछ नया लेकर आए सम्यक प्रकाशन के कपिल बौद्ध बताते हैं कि बच्चों को सचित्र सामग्री जल्दी आकर्षित करती है इसलिए भावी पीढ़ी देश की महान विभूतियों को जाने इसलिए सचित्र कैलेंडर निकाले गए हैं जिसको लेकर बच्चों में खासा उत्साह है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement