Advertisement

दिल्ली: कैंट इलाके में मेजर की पत्नी की गला रेतकर हत्या

दिल्ली छावनी में सेना के एक अफसर की पत्नी का गला रेतकर उसकी हत्या कर दी गई. उसकी लहूलुहान लाश छावनी क्षेत्र में मिलने से सनसनी फैल गई.

पुलिस मामले की छानबीन कर रही है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
परवेज़ सागर/पुनीत शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 23 जून 2018,
  • अपडेटेड 10:14 PM IST

दिल्ली छावनी में सेना के एक अफसर की पत्नी का गला रेतकर उसकी हत्या कर दी गई. उसकी लहूलुहान लाश छावनी क्षेत्र में मिलने से सनसनी फैल गई. सुरक्षा के लिहाज से दिल्ली छावनी क्षेत्र बेहद संवेदनशील माना जाता है. ऐसे में हत्या की इस वारदात ने वहां के सुरक्षा इंतजामों पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं.

मृतका की पहचान शैलजा के रूप में हुई है. उनके पति सेना में मेजर के पद पर तैनात हैं. जानकारी मुताबिक शैलजा शनिवार की सुबह 10 बजे आर्मी के बेस अस्पताल में आर्मी की गाड़ी से ही फिजीयोथैरेपी कराने आई थीं.

Advertisement

इसके बाद करीब 1 बजकर 28 मिनट पर दिल्ली छावनी मेट्रो स्टेशन के पास वरार स्केयर में सड़क पर शैलजा की लहूलुहान लाश मिली. घटना के करीब 4 घंटे बाद मृतक शैलजा के पति नारायणा थाने में उनकी गुमशुदगी की शिकायत लेकर पहुंचे थे.

पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर जाकर शव कब्जे में ले लिया. पुलिस के मुताबिक शैलजा का कत्ल गला रेतकर किया गया है. फिलहाल, इस मामले में पुलिस मुकदमा दर्ज कर कातिल की तलाश में जुट गई है.

दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक मेजर अमित द्विवेदी पहले दीमापुर में तैनात थे. अभी वो दिल्ली में ट्रेनिंग के लिए आये हुए थे. जल्द ही उन्हें यूएन मिशन पर सूडान जाना है. मेजर अमित का ही एक जानकर आर्मी पर्सन, जो मेजर रेंक का ही बताया जा रहा है, अचानक दिल्ली आ गया था.

Advertisement

आज दिल्ली केंट के बेस अस्पताल में वो मृतका के साथ देखा गया था. दरअसल, इस कत्ल के पीछे कुछ लव अफेयर का मामला लग रहा है. अब तक की जांच में संदिग्ध आर्मी अफसर फरार है. पुलिस तेजी से मामले की छानबीन कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement