Advertisement

शैलजा मर्डरः मृतका का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर भी घटनास्थल पर पहुंचे

दिल्ली पुलिस की टीम ने छावनी के बरार स्क्वायर पर सर्च ऑपरेशन के दौरान डॉक्टरों की एक टीम भी बुलाई है. इस टीम में वो डॉक्टर भी शामिल हैं, जिन्होंने हत्या के बाद शैलजा की लाश का पोस्टमार्टम किया था. पुलिस की टीम बुधवार की सुबह से ही मौका-ए-वारदात पर सर्च ऑपरेशन चला रही है.

पुलिस की टीम मौका-ए-वारदात पर सर्च ऑपरेशन चला रही है पुलिस की टीम मौका-ए-वारदात पर सर्च ऑपरेशन चला रही है
परवेज़ सागर/हिमांशु मिश्रा/चिराग गोठी
  • नई दिल्ली,
  • 27 जून 2018,
  • अपडेटेड 3:03 PM IST

दिल्ली पुलिस की टीम ने छावनी के बरार स्क्वायर पर सर्च ऑपरेशन के दौरान डॉक्टरों की एक टीम भी बुलाई है. इस टीम में वो भी डॉक्टर शामिल हैं, जिन्होंने हत्या के बाद शैलजा की लाश का पोस्टमार्टम किया था. पुलिस की टीम बुधवार की सुबह से ही मौका-ए-वारदात पर सर्च ऑपरेशन चला रही है.

दिल्ली पुलिस के दो दर्जन से ज्यादा जवान कैंट एरिया के बरार स्क्वायर से 3 किलोमीटर तक के दायरे में उस चाकू को तलाश कर रहे हैं, जिससे मेजर अमित की पत्नी शैलजा का कत्ल किया गया था. साथ ही पुलिस ने शैलजा का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों की टीम को भी मौके पर बुलाया है.

Advertisement

दरअसल, पुलिस चाहती है कि डॉक्टर भी मौका-ए-वारदात का गहनता से निरीक्षण कर लें और यह जानने की कोशिश की जाए कि कत्ल से पहले शैलजा को गाड़ी से कहां तक घसीटा गया था. उसके हाथ और कोहनी पर चोट के जो निशान है वो कैसे पड़े.

पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर भी मौके पर

मेजर अमित द्विवेदी की पत्नी शैलजा द्विवेदी की हत्या मामले में पुलिस कई एंगल से जांच कर रही है. जिसके चलते बुधवार की सुबह पुलिस आरोपी निखिल हांडा को मौका-ए-वारदात पर लेकर पहुंची. जहां कत्ल में इस्तेमाल किए गए चाकू की तलाश की जा रही है. इसके बाद पुलिस क्राइम सीन रिक्रिएट करने के लिए आरोपी हांडा को लेकर मेरठ जाएगी.

मौका-ए-वारदात के आसपास काफी जंगल है. इसी जंगली इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. करीब 25 पुलिस कर्मियों की टीम मैसिव सर्च ऑपरेशन में जुटी है. दरअसल, पुलिस उस हथियार को बरामद नहीं कर पाई है. जिससे शैलजा की हत्या की गई थी. क्योंकि निखिल हांडा ने पूछताछ में बताया कि उसके पास 2 चाकू थे. पुलिस को अब तक एक ही चाकू मिला है.

Advertisement

बार-बार बयान बदल रहा है आरोपी मेजर

पुलिस सूत्रों को कहना है कि निखिल हांडा बेहद शातिर है और पुलिस को लगातार बरगला रहा है. मंगलवार को निखिल हांडा को साउथ वेस्ट दिल्ली ले जाया गया था, जहां उससे घटनास्थल की शिनाख्त की गई थी. पुलिस ने अब तक हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार बरामद नहीं किया है.

बता दें कि दिल्ली में अपने साथी आर्मी ऑफिसर की पत्नी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार मेजर निखिल हांडा को पुलिस ने पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया था. पुलिस ने कोर्ट से हांडा की चार दिन की रिमांड मांगी, जिसे कोर्ट ने मंजूर कर लिया.

आरोपी ने जुर्म कबूला

मेजर निखिल हांडा ने पुलिस से पूछताछ के दौरान अपना जुर्म कुबूल कर लिया है. उसने पुलिस को बताया कि वह शैलजा के प्यार में पागल था और उससे शादी करना चाहत था. लेकिन शैलजा के मना करने पर उसने चाकू से गला रेतकर शैलजा की हत्या कर दी.

पुलिस ने कोर्ट से कहा हांडा से अभी इस सिलसिले में पूछताछ करनी है कि हत्या करने के बाद वह किन-किन लोगों से मिला और उन्हें क्या बातें बताईं. साथ ही पुलिस को हत्या के संबंध में कई चीजें भी बरामद करनी हैं.

Advertisement

साक्ष्य जुटाने में लगी है पुलिस

पुलिस ने कोर्ट को बताया कि हत्या के समय आरोपी निखिल हांडा के पास दो चाकू थे, लेकिन अब तक सिर्फ एक ही चाकू बरामद हो सका है. इसके अलावा क़त्ल के समय मेजर हांडा ने जो कपड़े पहने थे वो भी बरामद करने हैं. उनके जूते बरामद करने हैं. इतना ही नहीं, वो तौलिया भी बरामद करना है, जिससे मेजर हांडा ने अपनी गाड़ी से खून के निशान साफ किए थे. पुलिस को उसे छाते की भी तलाश है, जो शैलजा अपने साथ लेकर आई थी.

सबूत मिटाने की कोशिश

पुलिस ने बताया कि हत्या के बाद निखिल हांडा ने सबूत मिटाने की कोशिश भी की थी. इतना ही नहीं निखिल हांडा ने हत्या की इस वारदात को दुर्घटना का रूप देने की भी कोशिश की थी. वारदात के 24 घंटे में गिरफ्तार किए गए निखिल हांडा ने पुलिस ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है.

पुलिस का कहना है कि निखिल हांडा ने हत्या के बाद मेरठ फरार होने के दौरान अपनी कार धुलवाई थी, ताकि खून के निशान मिटा सके. हालांकि फोरेंसिक टीम ने निखिल हांडा की कार से खून के सात नमूने बरामद किए हैं. मैच करने पर ये नमूने शैलजा के ही पाए गए हैं.

Advertisement

निखिल हांडा ने शैलजा का मोबाइल भी तोड़कर डस्टबिन में फेंक दिया था, जिसे आज पुलिस ने बरामद कर लिया. इसके अलावा निखिल की कार से पुलिस ने शैलजा के बाल भी बरामद किए हैं. इतने सबूतों के बाद अब निखिल हांडा का बचना मुश्किल ही लग रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement