Advertisement

दिल्ली में मोदी सरकार का चुनावी दांव, नियमित होंगी 895 अवैध कॉलोनियां

राजधानी दिल्ली की अवैध कॉलोनियों में रहने वाले लाखों लोगों के लिए खुशखबरी है. कैबिनेट ने दिल्ली की अवैध कॉलोनियों को नियमित करने के फैसले पर मुहर लगा दी है. यह खबर इसलिए और ज्यादा महत्वपूर्ण है कि अब 1 जून 2014 तक बनी सभी अवैध कॉलोनियां नियमित की जाएंगी, जबकि पहले 31 मार्च 2002 तक ही बनी कॉलोनियों को ही नियमित करने की योजना थी.

केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 दिसंबर 2014,
  • अपडेटेड 10:13 AM IST

राजधानी दिल्ली की अवैध कॉलोनियों में रहने वाले लाखों लोगों के लिए खुशखबरी है. कैबिनेट ने दिल्ली की अवैध कॉलोनियों को नियमित करने के फैसले पर मुहर लगा दी है. यह खबर इसलिए और ज्यादा महत्वपूर्ण है कि अब 1 जून 2014 तक बनी सभी अवैध कॉलोनियां नियमित की जाएंगी, जबकि पहले 31 मार्च 2002 तक ही बनी कॉलोनियों को ही नियमित करने की योजना थी.

Advertisement

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले शहर के करीब 60 लाख लोगों को फायदा पहुंचाने वाले एक बड़े फैसले के तहत केंद्रीय कैबिनेट ने सोमवार को उस अध्यादेश को मंजूरी दे दी, जिससे इस साल एक जून तक बनी यहां की 895 अनधिकृत कॉलोनियां नियमित हो सकेंगी.

केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि इस फैसले से कुल 1939 कॉलोनियां नियमित किए जाने की पात्र होंगी, क्योंकि कॉलोनियों को नियमित करने की प्रक्रिया पहले से ही चल रही है. उधर आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का कहना है कि सरकार 60 लाख लोगों को मूर्ख बनाने की कोशिश कर रही है. उन्होंने सरकार की मंशा पर सवाल उठाते हुए पूरा, भूमि अधिग्रहण पर सरकार इतनी हड़बड़ी में क्यों है.

एक आधिकारिक बयान में कहा गया, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में उन मौजूदा दिशानिर्देशों में संशोधन को मंजूरी दी गई जिससे एक जून 2014 तक बनी सभी अनधिकृत कॉलोनियां नियमित हो सकेंगी. नियमित करने की कट ऑफ तारीख 31 मार्च 2002 से बढ़ाकर एक जून 2014 कर दी गई है.’

Advertisement

कैबिनेट की बैठक के बारे में जानकारी देते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा, ‘यह अध्यादेश दिल्ली में अनधिकृत कॉलोनियों को नियमित करने के लिए है.’ जेटली ने कहा कि दिल्ली विधि (विशेष प्रावधान) संशोधन विधेयक, 2014 पर अध्यादेश का प्रभाव यह होगा कि ‘895 कॉलोनियों’ को फायदा होगा और वहां रह रहे करीब 60 लाख लोगों को भी लाभ होगा.’

वित्त मंत्री ने कहा कि विस्तृत क्रियान्वयन एवं दिशानिर्देश संबंधित अधिकारियों द्वारा जारी किए जाएंगे. नियमित किए जाने से कॉलोनियों में आधारभूत संरचना एवं अन्य सुविधाएं दी जाएंगी.

शहरी विकास मंत्री एम वेंकैया नायडू ने पिछले हफ्ते संसद को बताया था कि सरकार उन अनधिकृत कॉलोनियों को नियमित किए जाने की तरफ बढ़ रही है जहां लोगों को पहले से ही बिजली, पानी और अन्य सुविधाएं उपलब्ध हैं. नायडू ने कहा था, ‘पर आधिकारिक तौर पर वे अनधिकृत हैं. वे अपनी जायदाद को अंतरित भी नहीं कर सकते.’

- इनपुट भाषा से

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement