Advertisement

दिल्लीः बहादुर महिला ने लुटेरों को किया पस्त, पुलिस ने किया सम्मान

दिल्ली में 54 वर्ष की एक महिला की बहादुरी ने दो बदमाशों की योजना को विफल कर दिया. महिला बाजार में सामान खरीद रही थी, तभी दो बदमाशों ने महिला की चैन खींचने की कोशिश की. महिला ने साहस दिखाते हुए बदमाशों का सामना किया और इस वारदात को नाकाम कर दिया. हालांकि बदमाश मौके से भाग निकले.

पुलिस ने बहादुर महिला को सम्मानित किया है पुलिस ने बहादुर महिला को सम्मानित किया है
परवेज़ सागर/तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 08 जून 2017,
  • अपडेटेड 11:10 PM IST

दिल्ली में 54 वर्ष की एक महिला की बहादुरी ने दो बदमाशों की योजना को विफल कर दिया. महिला बाजार में सामान खरीद रही थी, तभी दो बदमाशों ने महिला की चैन खींचने की कोशिश की. महिला ने साहस दिखाते हुए बदमाशों का सामना किया और इस वारदात को नाकाम कर दिया. हालांकि बदमाश मौके से भाग निकले.

घटना दिल्ली की झिलमिल कॉलोनी की है. बुधवार की दोपहर करीब 2 बजे संतोष कुमारी नामक महिला घर लौटते वक्त बाजार से सामान खरीद रही थी. तभी बाइक पर सवार दो बदमाश आए और महिला की चैन स्नैच करने लगे. लेकिन महिला ने गजब का साहस दिखाया और बदमाशों का सामना किया.

Advertisement

बाइक चला रहा बदमाश बाइक समेत जमीन पर गिर पड़ा. तभी महिला ने पीछे वाले बदमाश का कॉलर पकड़ लिया और चैन स्नैच होने से बचा ली. हालांकि महिला का दावा है कि आसपास के लोगों ने बदमाश को पकड़ने में मदद नहीं की इसलिए बदमाश फरार हो गए और मौके पर बाइक छोड़ गए.

जांच में पता चला कि इन बदमाशों ने ये बाइक बुधवार की सुबह ही जगतपुरी इलाके से चुराई थी. फ़िलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. महिला को बदमाशों का सामना करने का साहस दिखाने के लिए पुलिस की तरफ से सम्मानित किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement