Advertisement

दिल्ली: केजरीवाल ने सार्वजनिक किया पूर्ण राज्य का मसौदा, 30 जून तक दे सकते हैं राय

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर बुधवार को जनता के सामने मसौदा पेश किया. वेबसाइट पर मसौदा सार्वजनिक करके मुख्यमंत्री ने दिल्ली की जनता से राय मांगी है.

सबा नाज़/पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 18 मई 2016,
  • अपडेटेड 3:52 PM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर बुधवार को जनता के सामने मसौदा पेश किया. वेबसाइट पर मसौदा सार्वजनिक करके मुख्यमंत्री ने दिल्ली की जनता से राय मांगी है.

इतना ही नहीं दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी के पुराने घोषणापत्रों में पूर्ण राज्य के दर्जे की मांग करने का मुद्दा भी उठाया. केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि 'बीजेपी दिल्ली को पूर्ण राज्‍य का दर्जा दिलाने का वादा भूल गई है. उन्होंने 1993 और 2003 के घोषणापत्र में पूर्ण राज्‍य की मांग की थी.'

Advertisement

पढ़ें- दिल्ली: पूर्ण राज्य के मुद्दे पर केजरीवाल की 8 बातें

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि 'दिल्ली में चुनाव से पहले बीजेपी और कांग्रेस भी दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिए जाने की पैरवी कर रहे थे. 20 साल पहले सभी ने दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिए जाने का वादा किया था. बीजेपी तो पहले से ही ये मांग करती आई है हम भी वही कर रहे हैं.' केजरीवाल ने कहा कि 'फुल स्टेटहुड ड्राफ्ट बिल बुधवार शाम आएगा. इसमें सभी जानकारियां होंगी. मेरे पास आकर लोग कहते हैं कि हमने आपको चुना है, काम आप करिए. हमने पुलिस के लिए वोट नहीं दिया है.'

वहीं मंगलवार को दिल्ली नगर निगम के उपचुनाव के नतीजों पर भी मुख्यमंत्री केजरीवाल ने खुशी जताई. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी का पहली बार में ही खाता खुल गया. जबकि बीजेपी के सिर्फ तीन मेयर हैं. उनका कहना था कि पहले विधानसभा में 40% सीट मिली थी, दूसरे में 95. ऐसे ही अगली बार पार्षद में भी 95 फीसदी मिल जाएंगी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement