Advertisement

दिल्‍ली के चीफ सेक्रेटरी अंशु प्रकाश का ट्रांसफर, करेंगे मोदी सरकार में काम

दिल्ली के चीफ सेक्रेटेरी अंशु प्रकाश का ट्रांसफर अब केंद्र सरकार में एडिशनल सेक्रेटेरी टेली कम्यूनिकेशन के पद पर कर दिया गया है.

अंशु प्रकाश (फाइल फोटो) अंशु प्रकाश (फाइल फोटो)
राहुल झारिया
  • नई दि‍ल्‍ली,
  • 17 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 11:25 PM IST

दिल्ली के चीफ सेक्रेटेरी अंशु प्रकाश का ट्रांसफर अब केंद्र सरकार में एडिशनल सेक्रेटेरी टेली कम्यूनिकेशन के पद पर कर दिया गया है. हालांकि, उनके बाद दिल्‍ली सीएस की कुर्सी कौन संभालेगा, इसका ऐलान अभी नहीं किया गया है.

बता दें कि अंशु प्रकाश अपने कार्यकाल के दौरान काफी चर्चा में रहे. आप विधायकों द्वारा उनसे मारपीट किए जाने का मामला विवादों में रहा. जिसकी जांच अब भी जारी है.

Advertisement

दरअसल मुख्य सचिव अंशु प्रकाश इसी साल 19 फरवरी की देर रात एक बैठक में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री आवास पर गए थे. आरोप है कि केजरीवाल के सामने AAP विधायकों ने उनके साथ मारपीट की थी.

केजरीवाल के घर पर हुए हंगामे के दौरान वहां मौजूद रहे पूर्व विधायक संजीव झा ने मुख्य सचिव के आरोपों को गलत बताया था. उनका कहना था कि महज 3 मिनट में उनके साथ मारपीट कैसे हो सकती है. उन्होंने कहा कि राशन के मसले पर चर्चा शुरू हुई थी, लेकिन बातचीत सुनने की बजाए मुख्य सचिव ने कहा कि वह उनके प्रति जवाबदेह नहीं हैं.

मुख्य सचिव से मारपीट के मामले में विधायक प्रकाश जारवाल और अमानतुल्लाह खान समेत विधायक नितिन त्यागी, ऋतुराज गोविंद, संजीव झा, अजय दत्त, राजेश ऋषि, राजेश गुप्ता, मदन लाल, प्रवीण कुमार और दिनेश मोहनिया भी आरोपी हैं.

Advertisement

मुख्य सचिव अंशु प्रकाश से मारपीट के मामले में दो विधायकों प्रकाश जारवाल और अमानतुल्लाह खान को दिल्ली पुलिस की तरफ से फरवरी में गिरफ्तार किया गया था हालांकि बाद में हाईकोर्ट ने दोनों को जमानत दे दी थी.

मामले में पिछली 25 अक्टूबर को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने बड़ी राहत देते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और आरोपी 11 आप विधायकों को गुरुवार को जमानत दी है. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में पहले ही अपनी चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी है.

कोर्ट में  मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री व्यक्तिगत रूप से पेश हुए. उन्हें 50 हजार रुपये के मुचलके पर जमानत दी गई है. इस मामले की अगली सुनवाई 7 दिसंबर को होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement