Advertisement

मारपीट मामला: केजरीवाल की बढ़ सकती है मुश्किल, कोर्ट ने दिए जांच के आदेश

दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने मुख्य सचिव अंशु प्रकाश की याचिका को मंजूरी दे दी है. पटियाला हाउस कोर्ट ने अंशु प्रकाश की उस अर्जी को भी मंजूर कर लिया है जिसमें उन्होंने केस की जांच कर रहे ऑफिसर को भी बदलने की गुजारिश की थी.

अरविंद केजरीवाल (फोटो- इंडिया टुडे आर्काइव) अरविंद केजरीवाल (फोटो- इंडिया टुडे आर्काइव)
सना जैदी/पूनम शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 23 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 7:10 AM IST

दिल्ली के चीफ सेक्रेटरी अंशु प्रकाश के साथ मारपीट से जुड़े मामले में पटियाला हाउस कोर्ट के स्पेशल जज समर विशाल ने अंशु प्रकाश को अलग से वकील रखने की इजाजत दे दी है. अंशु प्रकाश ने पटियाला हाउस कोर्ट में अर्जी दायर कर कहा था कि अपने केस में अलग से वकील रखना चाहते हैं. कोर्ट ने सोमवार को अंशु प्रकाश की अर्जी को स्वीकार करते हुए उन्हें स्पेशल पब्लिक प्रॉसिक्यूटर रखने की अनुमति दे दी.

Advertisement

इस मामले में दिल्ली पुलिस पहले ही चार्जशीट दायर कर चुकी है और पाटियाला कोर्ट चार्जशीट पर संज्ञान भी ले चुकी है. कोर्ट ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल , मनीष सिसोदिया समेत 13 विधायकों को समन जारी कर 25 अक्टूबर को इस केस में कोर्ट में पेश होने का निर्देश दिया हुआ है. कोर्ट ने बतौर आरोपी 13 विधायकों को समन जारी किया है.

पटियाला हाउस कोर्ट ने इसके अलावा अंशु प्रकाश की उस अर्जी को भी मंजूर कर लिया है जिसमें उन्होंने केस की जांच कर रहे ऑफिसर को भी बदलने की गुजारिश की थी. कोर्ट ने इस मामले में दिल्ली पुलिस कमिश्नर को नया जांच अधिकारी नियुक्त करने के भी आदेश दिए हैं. कोर्ट ने पुलिस कमिश्नर को कहा, इस मामले में नया जांच अधिकारी एसीपी रैंक से नीचे का अधिकारी न हो.

Advertisement

इस मामले में गिरफ्तार किए गए विधायकों को निचली अदालत में पहले ही जमानत पर रिहा किया हुआ है. मुख्यमंत्री आवास पर इसी साल फरवरी में हुई मारपीट की घटना में ब्यूरोक्रेट्स और सरकार के बीच में तलवारें खिंची हुई दिखीं, जिसका असर दिल्ली सचिवालय के कामकाज पर भी दिखाई दिया. इतना ही नहीं अंशु प्रकाश ने कई बैठकों में जाने से यह कहकर मना कर दिया कि उनकी जान को विधायकों और मुख्यमंत्री से खतरा है. उन पर दोबारा भी हमला किया जा सकता है. हाल ही में दिल्ली हाईकोर्ट ने भी विधानसभा की कमेटियों के सामने चीफ सेक्रेट्री अंशु प्रकाश के पेश होने पर रोक लगा दी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement