Advertisement

दिल्ली में युवती की हत्या के बाद सियासत तेज, केजरीवाल और BJP आमने-सामने

राजधानी की सड़कों पर 19 वर्षीय युवती की चाकू से गोदकर हत्या के बाद एक बार फिर दिल्ली पुलिस को लेकर सियासत तेज हो गई है. दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल में पुलिस पर केंद्र का नियंत्रण बताते हुए खुद को बेबस बताया है.

19 वर्षीय युवती की चाकू से गोदकर हत्या 19 वर्षीय युवती की चाकू से गोदकर हत्या
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 8:32 AM IST

राजधानी की सड़कों पर 19 वर्षीय युवती की चाकू से गोदकर हत्या के बाद एक बार फिर दिल्ली पुलिस को लेकर सियासत तेज हो गई है. दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल में पुलिस पर केंद्र का नियंत्रण बताते हुए खुद को बेबस बताया है.

दिल्ली के आनंद पर्बत इलाके में गुरुवार शाम छेड़छाड़ के विरोध में एक युवती मीनाक्षी की हत्या कर दी गई थी. हत्या का आरोप उसके पड़ोसियों पर लगा था. शनिवार को मामला गरमाया तो मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे. केजरीवाल ने परिवार को 5 लाख का मुआवजा देने का भी ऐलान किया.

Advertisement

मीनाक्षी के परिजनों से मुलाकात के बाद सीएम केजरीवाल ने कहा- 'दिल्ली पुलिस पर केंद्र सरकार का नियंत्रण है. ऐसे में या तो प्रधानमंत्री खुद इस मामले में आदेश दें या फिर पुलिस का जिम्मा दिल्ली का सरकार को सौंप दें.'

बीजेपी ने केजरीवाल पर किया पलटवार
केजरीवाल की ओर से आरोप लगाए जाने के बाद बीजेपी ने उन पर पलटवार किया है. दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने कहा, 'केंद्र पर आरोप लगाना केजरीवाल की आदत बन गई है. बीजेपी किसी भी तरह के आरोप बर्दाश्त नहीं करेगी.' बीजेपी के वरिष्ठ नेता नलिन कोहली ने कहा, 'दिल्ली के मुख्यमंत्री आम आदमी पार्टी के अंदर छुपे आपराधिक तत्वों को बचाना चाहते हैं, यही वजह है कि वह बार-बार दिल्ली पुलिस पर अपना शासन चाहते हैं.'

इस मामले में कांग्रेस ने भी AAP और अरविंद केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा, 'शीला दीक्षित सरकार पर केजरीवाल काम न करने और कुशासन के आरोप लगाए थे, जबकि उन्हें तब भी पता था कि पुलिस केंद्र के नियंत्रण में है. अब खुद पर बीती है तो केजरीवाल अपनी जिम्मेदारी से भाग रहे हैं.'

Advertisement

AAP नेता का अलग नजरिया
दिल्ली AAP के संयोजक दिलीप पांडे ने कहा, 'बीते कुछ हफ्तों में दिल्ली में महिलाओं के प्रति अपराध तेजी से बढ़े हैं. इनमें से ज्यादातर अपराध जघन्य हैं. लड़की को बीच सड़क चाकू मारने के मामले में पुलिस ने परिजनों की शिकायत दर्ज करने से भी मना कर दिया. यह केंद्र के शासन का ही नतीजा है.' मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को इस घटना के संबंध में पुलिस कमिश्नर को समन भेजकर जवाब मांगने की बात कही है. जबकि दिल्ली सरकार के मंत्री सतेंद्र जैन ने दो दिन के अंदर पुलिस से रिपोर्ट पेश करने को कहा है.

अस्पताल में तोड़ा था दम
बता दें कि मीनाक्षी ने दोनों आरोपियों के खिलाफ 2013 में छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कराया था, जिसके बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया था. फिलहाल आरोपी जमानत पर रिहा थे. गुरुवार शाम पीड़िता बाजार से घर लौट रही थी जब आरोपी जयप्रकाश ने उसे अपशब्द कहे और विरोध करने पर चाकू से हमला कर दिया. इसी दौरान आरोपी की मां और भाई भी वहां पहुंचे और तीनों ने युवती पर करीब 35 बार चाकू से हमला किया. बेटी को बचाने आई मां को भी आरोपियों ने चाकू मारकर घायल कर दिया. बाद में देर रात मीनाक्षी ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया.

Advertisement

आरोपी ने बताई हत्या की वजह
डीसीपी सेंट्रल के मुताबिक मीनाक्षी की हत्या करने वाले आरोपी जय प्रकाश ने पूछताछ में किया खुलासा किया कि मीनाक्षी उसे देख कर थूकी थी और मुंह बनाया था जिससे उसे गुस्सा आ गया. डीसीपी के मुताबिक, 'दोनों पड़ोसियों में रोज झगड़ा होता था. कभी कूड़ा फेंकने को लेकर तो कभी पानी फेंकने को लेकर. 2013 में शिकायत के बाद पुलिस ने एक्शन लिया था, जिसके बाद कोई शिकायत या एफआईआर नहीं हुई.' फिलहाल दोनों आरोपियों के 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement