Advertisement

राजघाट पर शांति प्रार्थना के बाद घायलों से मिलने GTB अस्पताल पहुंचे केजरीवाल

शांति प्रार्थना के बाद राजघाट पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने मीडिया से कहा कि कहा कि पूरा देश दिल्ली की हिंसा को लेकर चिंतित है. उन्होंने कहा कि पिछले दो दिनों की हिंसा को लेकर सरकार चिंतित है. उन्होंने कहा कि इस हिंसा में जान-माल और संपत्ति का नुकसान हुआ है. सीएम ने बताया कि अगर हिंसा बढ़ती है तो इसका असर सब पर पड़ेगा.

घायलों से मिलने GTB अस्पताल पहुंचे सीएम अरविंद केजरीवाल (फोटो-पंकज जैन) घायलों से मिलने GTB अस्पताल पहुंचे सीएम अरविंद केजरीवाल (फोटो-पंकज जैन)
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 25 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 7:23 PM IST

  • राजघाट पहुंचे अरविंद केजरीवाल
  • दिल्ली में शांति के लिए प्रार्थना
  • केजरीवाल ने की शांति की अपील

दिल्ली में शांति बहाली की कोशिश के लिए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया आज (मंगलवार) राजघाट पहुंचे. दोनों नेताओं ने शांति के लिए यहां प्रार्थना की. राजघाट पर केजरीवाल, मनीष सिसोदिया के साथ आम आदमी पार्टी के कई नेता मौजूद रहे.

अरविंद केजरीवाल अपनी पार्टी के नेताओं के साथ राजघाट पहुंचे. यहां पर उन्होंने महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित की और वहीं पर मनीष सिसोदिया, गोपाल राय के साथ ध्यान और प्रार्थना पर बैठे. इसके बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल घायलों से मिलने जीटीबी अस्पताल पहुंचे. जीटीबी अस्पताल में सुबह 11 बजे से अबतक 31 लोगों को भर्ती कराया गया है.

Advertisement

दिल्ली हिंसा पर पूरा देश चिंतित

राजघाट पर शांति प्रार्थना के बाद राजघाट पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने मीडिया से कहा कि पूरा देश दिल्ली की हिंसा को लेकर चिंतित है. उन्होंने कहा कि पिछले दो दिनों की हिंसा को लेकर सरकार चिंतित है. उन्होंने कहा कि इस हिंसा में जान-माल और संपत्ति का नुकसान हुआ है. सीएम ने बताया कि अगर हिंसा बढ़ती है तो इसका असर सब पर पड़ेगा. सीएम ने कहा कि हम सभी गांधी जी के सामने शांति प्रार्थना करने आए थे जो अहिंसा के पुजारी थे.  

केजरीवाल ने की शांति की अपील

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीवासियों से शांति अपील की है. उन्होंने कहा है कि हिंसा में लोग किसी भी तरह से शामिल न हों. इससे पहले दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने एक बैठक बुलाई. इस बैठक में अमित शाह के अलावा, एलजी अनिल बैजल, सीएम अरविंद केजरीवाल, पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक शामिल हुए.

Advertisement

पढ़ें- Delhi Violence LIVE: 7 की मौत, प्रभावित इलाकों में अर्धसैनिक बलों का फ्लैग मार्च

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि लोग भड़काऊ बयान देने से बचें और किसी भी तरह के अफवाहों से दूर रहें. अमित शाह ने कहा कि माहौल खराब करने वालों को दिल्ली पुलिस लगातार चेतावनी दे रही है और उनके खिलाफ कार्रवाई कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement