Advertisement

व्यापारियों से बोले केजरीवाल- मेरी भगवान से सेटिंग है, जितना VAT देंगे उतना पुण्य मिलेगा

केजरीवाल ने कहा कि 20 हजार पानी मुफ्त, सरकारी अस्पताल में दवाई मुफ्त, मोहल्ला क्लीनिक 31 दिसंबर तक 1000 बन जाएंगे.

ब्रजेश मिश्र/पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 09 मई 2016,
  • अपडेटेड 6:16 PM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को दाल मंडी एरिया में व्यापारियों की सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार के काम की तारीफ की और अपनी उपलब्धियां गिनाईं.

केजरीवाल ने सभा में कही ये बातें-
- आपने आम आदमी पार्टी को 70 में 67 सीट दी. सभी धर्म, जति, अमीर, गरीब ने वोट दिया.
- हमारे लिए तो सारे ही वोट बैंक हैं.
- पहला साल मुश्किल होता है, जनता की उम्मीद बहुत होती है. सरकार 1 साल में उतना नहीं कर सकती. 1 साल में लोगों को बहुत गुस्सा आता है.
- पिछले चुनाव के पहले जितना प्यार था उससे ज्यादा लगाव है.
- आज अगर चुनाव हो जाये तो बाकी 3 सीट भी हमारे पास आ जाए.
- 263 कॉलोनी में पानी की लाइन भिजवाई है.
 - 20 हजार पानी मुफ्त, सरकारी अस्पताल में दवाई मुफ्त, मोहल्ला क्लीनिक 31 दिसंबर तक 1000 बन जाएंगे
- प्राइवेट स्कूल की नकेल कसने वाली सरकार.
- तीस मार खान समझने वाले स्कूलों ने रिफंड की है फीस.
- व्यापारियों के लिए खास तौर से काम किया, पहले लोग कहते थे की बीजेपी व्यापारियों की पार्टी है लेकिन पिछले 3 महीने में लोगों ने कहना शुरू किया की आम आदमी पार्टी ही कारोबारियों की पार्टी है.
- बजट में नमकीन, मार्बल, मिठाई में टैक्स कम किया.
- 5 साल के अंदर हर आइटम पर टैक्स बाकी राज्यों से सबसे कम होगा.
- पिछली सरकार में कई करोड़ देकर 1 फीसदी काम होता था. आपकी ईमानदार सरकार ने 12.5% से 5% टैक्स कम कर दिया.
- आजतक कोई सरकार नहीं जो गलती को 24 घंटे में वापस ले.
- ज्वेलर्स के ऊपर केंद्र ने टैक्स लगाया लेकिन 1 महीने से ज्यादा हो गया और उन्होंने नाक की लड़ाई बना ली है.
- हाल में समस्या बताई है उस पर भी गौर करेंगे.
- सबसे ज्यादा धर्म का काम व्यापारी करते हैं. खूब धर्म का काम करते हैं.
- जब तक मैं बैठा हूं 1 पैसे के टैक्स की चोरी नहीं होने दूंगा.
- भगवान से सेटिंग कर ली है जो जितना वैट देगा उतना पुण्य मिलेगा.
- दालों की सीमा का सवाल है उस पर बैठक कर चुके हैं लेकिन कुछ सवाल हैं उसमें.
- इस हफ्ते आपकी समिति से बैठक करूंगा, आपसे मिल बैठकर काम करेंगे.
- गोदाम को लेकर पॉलिसी बन गई है और DDA को भेजी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement