Advertisement

हरियाणा में 'AAP' का शक्ति प्रदर्शन, CM अरविंद केजरीवाल करेंगे रोड शो

दिल्ली और पंजाब के बाद आम आदमी पार्टी को हरियाणा में अपने लिए राजनीतिक जमीन नजर आने लगी है. 25 मार्च को अरविंद केजरीवाल ने हिसार में हरियाणा बचाओ रैली के जरिए अगले साल नवंबर में होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की थी.

फाइल फोटो फाइल फोटो
केशवानंद धर दुबे/मोनिका गुप्ता/आशुतोष मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 29 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 5:01 PM IST

आम आदमी पार्टी हरियाणा विधानसभा चुनाव को बेहद गंभीरता से देख रही है. दिल्ली और पंजाब के बाद आम आदमी पार्टी को हरियाणा में अपने लिए राजनीतिक जमीन नजर आने लगी है. 25 मार्च को अरविंद केजरीवाल ने हिसार में हरियाणा बचाओ रैली के जरिए अगले साल नवंबर में होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की थी. रैली के 1 सप्ताह के भीतर ही केजरीवाल अब हरियाणा में एक बड़ा रोड शो करने की तैयारी में हैं.

Advertisement

हिसार रैली में केजरीवाल ने कहा था कि वह अपनी जन्मभूमि पर आए हैं. इससे यह संकेत मिला कि केजरीवाल हरियाणा विधानसभा चुनाव में अपना हरियाणवी कार्ड खेलने की तैयारी में हैं. 31 मार्च को अरविंद केजरीवाल हरियाणा में हिसार के पास अपने गांव सिवानी जाएंगे. अपने गांव पहुंचने से पहले केजरीवाल दिल्ली हरियाणा सीमा से लेकर सिवानी तक एक बड़ा रोड शो करते हुए जाएंगे.

हरियाणा में रोड शो की पूरी तैयारी

आम आदमी पार्टी के हरियाणा प्रदेश प्रभारी नवीन जयहिंद ने केजरीवाल की सिवानी यात्रा के लिए स्वागत के बंदोबस्त की पूरी तैयारी कर ली है. दिल्ली हरियाणा सीमा से ही केजरीवाल के स्वागत में बैनर पोस्टर लगाए जाएंगे. साथ ही कारों और मोटर साइकिल का काफिला उनके पीछे उनके गांव सिवानी तक जाएगा. हिसार रैली में भीड़ जुटाने के बाद अब इस रोड शो के जरिए आप अपना शक्ति प्रदर्शन करेगी.

Advertisement

जल्दी ही केजरीवाल हरियाणा चुनाव के लिए प्रदेश की एक कमेटी भी गठित करेंगे. ये हरियाणा के हर जिले और हर गांव में संगठन का काम करेगी. नवीन जयहिंद और पार्टी के नेता गोपाल राय संगठन की समीक्षा कर सीधे केजरीवाल को रिपोर्ट देंगे. हरियाणा विधानसभा चुनाव में लगभग डेढ़ साल का वक्त बचा है. तैयारियों के लिए आम आदमी पार्टी के पास पर्याप्त समय है.

हरियाणा चुनाव में केजरीवाल की दिलचस्पी

हरियाणा चुनाव में केजरीवाल की दिलचस्पी ज्यादा दिखाई दे रही है. आप सूत्रों का मानना है कि हरियाणा की भौगोलिक स्थिति और केजरीवाल का उस जमीन से जुड़ा होना उनके लिए फायदेमंद होगा. 31 मार्च को अपने गांव सिवानी जाने के बाद केजरीवाल अप्रैल में भी हरियाणा का दौरा करेंगे. पार्टी के कई विधायक और संगठन के दूसरे नेताओं को भी हरियाणा को लेकर रणनीति बनाने के साथ-साथ इलाकों में जाकर सक्रिय होने को कहा गया है.

बता दें कि केजरीवाल ने हिसार रैली में दावा किया था कि वह प्रदेश की सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. इसलिए फिलहाल किसी और स्थानीय पार्टी के साथ उनके गठबंधन के बारे में कोई चर्चा नहीं हो रही है. आप सूत्रों का कहना है कि केजरीवाल और आम आदमी पार्टी हरियाणा में हाल ही में हुए हिंसा की घटनाओं के जरिए खट्टर सरकार की नाकामयाबी की आग घर- घर तक पहुंचाएगी. दिल्ली में केजरीवाल सरकार द्वारा शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में किए गए कामों की चर्चा को लेकर जनता के बीच जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement