Advertisement

CM केजरीवाल को धमकी देने वाला शख्स राजस्थान से गिरफ्तार, साइबर सेल ने पकड़ा

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईमेल पर धमकी देने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है. दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने राजस्थान से इस शख्स को गिरफ्तार किया है.

अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो-आईएएनएस) अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो-आईएएनएस)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 1:21 PM IST

  • सीएम केजरीवाल को ईमेल पर धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार
  • साइबर सेल ने राजस्थान के अजमेर से शख्स को किया गिरफ्तार

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईमेल पर धमकी देने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है. दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने राजस्थान से इस शख्स को गिरफ्तार किया है.

पुलिस के मुताबिक धमकी देने वाला शख्स मानसिक तौर पर बीमार बताया जा रहा है. आरोपी अजमेर का रहना वाला है. ये शख्स पहले भी कई लोगों को धमकी भरे मैसेज कर चुका है. हाल ही में इस शख्स ने गूगल से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मेल आईडी निकालकर उस पर धमकी भरे मले किए और भद्दे मैसेज भेजे थे.

Advertisement

इस मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री की तरफ से दिल्ली पुलिस की साइबर सेल में शिकायत दी गई थी. जिसके बाद पुलिस ने टीमें गठित की और आरोपी को धरदबोचा. वहीं पुलिस ने आरोपी का लैपटॉप सीज कर लिया है. इस मामले में पुलिस आगे की जांच कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement