Advertisement

सीएम केजरीवाल के डेनमार्क जाने पर संशय कायम, अब तक नहीं मिली अनुमति

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अभी तक विदेश मंत्रालय से डेनमार्क जाने की इजाजत नहीं मिली है. अरविंद केजरीवाल को 11 अक्टूबर को क्लाइमेट चेंज कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए डेनमार्क जाना है.

अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो-आईएएनएस) अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो-आईएएनएस)
आशुतोष मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 01 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 12:57 PM IST

  • कोपनहेगन में ग्लोबल कम्युनिटी को संबोधित करेंगे अरविंद केजरीवाल
  • सीएम केजरीवाल को विदेश मंत्रालय से नहीं मिली पॉलिटिकल क्लीयरेंस

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अभी तक विदेश मंत्रालय से डेनमार्क जाने की इजाजत नहीं मिली है. अरविंद केजरीवाल को 11 अक्टूबर को क्लाइमेट चेंज कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए डेनमार्क जाना है. उन्हें 8 अक्टूबर को कोपनहेगन के लिए रवाना होना है, लेकिन विदेश मंत्रालय से अभी तक पॉलिटिकल क्लीयरेंस नहीं मिली है.

Advertisement

कोपनहेगन C40 सम्मेलन में पर्यावरण को लेकर चर्चा होनी है. सीएम केजरीवाल ग्लोबल कम्युनिटी को संबोधित करेंगे. दिल्ली में प्रदूषण घटाने के लिए सरकार के जरिए उठाई गई सभी तैयारियों के बारे में वह दुनिया को बताएंगे. सीएम केजरीवाल ऑड-ईवन योजना के बारे में भी समिट को जानकारी देंगे.

इसके अलावा पेरिस जैसे पांच शहरों के मेयर के साथ मुख्यमंत्री की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस भी हो सकती है. साथ ही प्रदूषण की चुनौतियों से निपटने के लिए कोपनहेगन में बड़े शहर चर्चा करेंगे.

सितंबर के पहले सप्ताह में विदेश मंत्रालय को अनुमति के लिए चिट्ठी भेजी गई थी. हालांकि अभी तक केजरीवाल को अनुमति नहीं मिल पाई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement