Advertisement

देश जानना चाहता है प्रधानमंत्री मोदी और महेश शाह का संबंध: सीएम केजरीवाल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर नोटबंदी के बाद से ही ओपन फायर कर रहे अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को फिर से निशाना साधा. केजरीवाल ने कहा कि महेश शाह आयकर विभाग की हिरासत में हैं. लोग सवाल कर रहे हैं कि क्या महेश अमित शाह का नजदीकी है?

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल
सबा नाज़/विवेक शुक्ला
  • नई दिल्ली,
  • 09 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 3:49 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर नोटबंदी के बाद से ही ओपन फायर कर रहे अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को फिर से निशाना साधा. केजरीवाल ने कहा कि महेश शाह आयकर विभाग की हिरासत में हैं. लोग सवाल कर रहे हैं कि क्या महेश अमित शाह का नजदीकी है?

केजरीवाल ने कहा कि 'मोदी बताएं देश को कि उसने ये भी कहा है कि पैसा उसका नहीं है और वो खुलासे करने को तैयार है लेकिन आयकर विभाग है कि उससे सवाल ही नहीं करता. गुजरात में लोग कह रहे हैं कि महेश शाह, अमित शाह का नजदीकी है. ऐसे में उसके मोदी से भी संबंध हो सकते हैं. देश जानना चाहता है कि क्या प्रधानमंत्री मोदी का भी महेश शाह से कोई संबंध है?'

Advertisement

बीते हफ्ते गुजरात में महेश शाह ने 13,860 करोड़ रुपए के कालेधन का खुलासा करते हुए पूरे देश को चौंका दिया था. जब एनफोर्समेंट के अधिकारी महेश को ले जा रहे थे तो उसने ये भी कहा था कि ये पैसा उसका नहीं है बल्कि काले धन के खुलासे के लिए उसका इस्तेमाल किया गया है. सूत्र बताते हैं कि अब तक आयकर विभाग को शाह से पूछताछ में कोई सफलता नहीं मिली है.

केजरीवाल ने इसके पहले भी आरोप लगाया था कि गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री सुरेश मेहता ने कहा है कि महेश शाह के प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह से नजदीकी संबंध हैं. आखिर आयकर विभाग महेश शाह से कैसी पूछताछ कर रहा है कि कोई बात सामने नहीं आ रही. सीधा सा सवाल है कि मोदी बताएं कि उनके और महेश शाह के बीच क्या संबंध है. महेश शाह का पैसा आखिर किसका है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement