Advertisement

CM केजरीवाल ने सामने रखा ऑड-इवन फॉर्मूला का ब्लूप्रिंट, ट्रैफिक पुलिस से मांगा सहयोग

दिल्ली में वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए दिल्ली सरकार ने आज ऑड-इवन फॉर्मूले का ब्लूप्रिंट सामने रखा. सीएम केजरीवाल ने संवाददाता सम्मेलन कर इसकी घोषणा की. उन्होंने कहा कि सोमवार को इसकी अधिसूचना जारी हो जाएगी. 1 जनवरी से 15 जनवरी तक इसे ट्रायल के तौर पर लागू किया जाएगा.

संदीप कुमार सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 24 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 8:50 PM IST

दिल्ली में वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए दिल्ली सरकार ने आज ऑड-इवन फॉर्मूले का ब्लूप्रिंट सामने रखा. सीएम केजरीवाल ने संवाददाता सम्मेलन कर इसकी घोषणा की. उन्होंने कहा कि सोमवार को इसकी अधिसूचना जारी हो जाएगी. 1 जनवरी से 15 जनवरी तक इसे ट्रायल के तौर पर लागू किया जाएगा.

 

 

नियम तोड़ने पर जुर्माना
1 जनवरी से 15 जनवरी तक लागू होगा नियम. नियम तोड़ने पर 2000 रुपये का जुर्माना लगेगा.

Advertisement

इन गाड़ियों पर नियम लागू नहीं
CNG वाहनों पर नियम लागू नहीं होगा. CNG वाहनों पर लगाना होगा स्टीकर. राष्ट्रपति,उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया, लोकसभा स्पीकर, राज्यसभा स्पीकर, डिप्टी स्पीकर, केंद्रीय मंत्रियों, विपक्षी दलों के सांसदों और सुप्रीम कोर्ट के जजों की गाड़ियों पर ये नियम लागू नहीं होंगे. लेफ्टिनेंट गवर्नरों की गाड़ियों पर भी ये नियम लागू नहीं किया जाएगा.एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड, पुलिस, ट्रांसपोर्ट पुलिस, पैरामिलिट्री फोर्स और एंबेसी की गाड़ियों को इस नियम से बाहर रखा गया है.

बाइकों पर नियम लागू नहीं लेकिन
सीएम केजरीवाल ने कहा कि फिलहाल ये नियम दोपहिया वाहनों पर लागू नहीं है लेकिन ट्रायल के सकारात्मक नतीजे आने के बाद उनपर भी ये नियम लागू किए जाएंगे.

10 लाख गाड़ियों पर लगेगा ब्रेक
केजरीवाल ने प्रेस को बताया कि दिल्ली में 19 लाख निजी गाड़ियां रजिस्टर हैं और उनके नए फॉर्मूले से रोजाना 10 लाख गाड़ियों पर रोक लगेगी. इससे न सिर्फ ट्रैफिक कम होगा, बल्कि प्रदूषण को भी कम करने में बड़ी मदद मिलेगी.

Advertisement

रविवार को छूट
केजरीवाल ने बताया कि रविवार को ये नियम किसी भी गाड़ी पर लागू नहीं होगा. सोमवार से शनिवार तक सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक फॉर्मूला लागू होगा.

सभी जरूरी मंजूरी
सीएम ने बताया कि उन्होंने इस ऑड-इवन फॉर्मूले के लिए सभी जरूरी मंजूरी ले ली है.

सोमवार को जारी होगा नोटिफिकेशन
केजरीवाल ने प्रेस को बताया कि नए फॉर्मूले को लेकर सोमवार को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा

ऐप के जरिए बुलाएं ऑटो
दिल्ली सरकार ने 10,000 नए ऑटो सड़क पर उतारने की कवायद शुरू कर दी है. सीएम केजरीवाल ने बताया कि एक नई ऐप शुरू की गई है, जिसकी मदद से घर पर ही ऑटो बुलाया जा सकेगा. सीएम ने साफ कर दिया कि अगर ऑटो चालक ज्यादा पैसे मांगते हैं तो उनपर फाइन लगाया जाएगा.

गलत पार्किंग पर जुर्माना
अब गलत जगह गाड़ी पार्क करने पर भी जुर्माना लगाया जाएगा. अगर आप गलत लेन में गाड़ी पार्क करते हैं, तो अगली बार ऐसा करने से बचिए, वरना चालान कटाना पड़ सकता है.

इस शर्त पर महिलाओं को छूट
ऑड-इवन फॉर्मूला महिलाओं पर भी सख्ती से लागू होगा. सिर्फ 12 साल तक के बच्चों के साथ होने पर ही महिलाओं को छूट दी जाएगी.

Advertisement

कौन काट सकेगा चालान
दिल्ली सरकार ने इस बात का भी पूरा ध्यान रखा है कि कहीं इस फॉर्मूले के चलते भ्रष्टाचार न बढ़ जाए. केजरीवाल ने बताया कि अगर कोई गाड़ी नियम तोड़ती है तो हेड कॉन्स्टेबल या उससे सीनियर पद का अधिकारी ही चालान काट सकता है.

सीएम केजरीवाल ने इसे लागू करने के लिए सभी का सहयोग मांगा. केजरीवाल ने ट्रैफिक पुलिस से इसे लागू करने में सहयोग की अपील की. केजरीवाल ने कहा कि प्रदूषण का खतरनाक स्तर दिल्ली में है और इसे कम करने की जिम्मेदारी हम सबकी है.

दिल्ली में हैं 50 लाख दोपहिया वाहन

राजधानी में 50 लाख दोपहिया वाहन हैं, जो लगभग 90 लाख वाहनों का एक बड़ा हिस्सा हैं. शहर की हवा में बढ़ते जहर ने न्यायपालिका को कठोर कदम उठाने की मांग के लिए प्रेरित किया. वाहनों का सम-विषम फॉर्मूला सीएनजी से चलने वाले सार्वजनिक वाहनों व आपात वाहनों जैसे एंबुलेंस पर लागू नहीं होगा.

उल्लेखनीय है कि दिल्ली हाईकोर्ट ने बुधवार को सरकार से कहा कि सम-विषम फॉर्मूले के क्रियान्वयन के दौरान शारीरिक रूप से अक्षम यात्रियों की चिंता पर विचार करें.

चलाई जाएंगी 6 हजार अतिरिक्त बसें
केजरीवाल सरकार ने दावा किया है कि ऑड-इवन फॉर्मूले को लागू करते हुए 1 से 15 जनवरी के बीच राजधानी की सड़कों पर 6 हजार अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी. दिल्ली में 1 जनवरी से ही ऑड-इवन फॉर्मूला लागू होगा, जो सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक रविवार को छोड़कर बाकी दिन लागू होगा.

Advertisement

बसों के लिए नियम
लोगों को असुविधा न हो, इसलिए सरकार सड़कों पर 4-5 हजार अतिरिक्त बसें उतारने जा रही है. बसों को अब लेन में ही चलना होगा, वरना उनपर जुर्माना लगाया जाएगा. मेट्रो की भी फ्रीक्वेंसी बढ़ाई जाएगी.

बच्चों को दिलाएंगे शपथ
केजरीवाल ने बताया कि 30 दिसंबर को दिल्ली के सभी स्कूलों में इस संबंध में शपथ दिलाई जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement