Advertisement

केजरीवाल ने अरुण जेटली पर साधा निशाना

केंद्र के साथ अपने अब तक के सबसे बड़े टकराव को हवा देते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली सचिवालय पर दिनभर चले सीबीआई के छापे को उन्हें निशाना बनाने की चाल बताया और दावा किया कि इस कार्रवाई की असली वजह वह फाइल है, जिसमें डीडीसीए में धांधलियों का कच्चा चिट्ठा है और जिससे वित्त मंत्री फंस सकते हैं.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
सुरभि गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 16 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 5:17 AM IST

मोदी सरकार के साथ अपने अब तक के सबसे बड़े टकराव को हवा देते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली सचिवालय पर दिनभर चले सीबीआई के छापे को उन्हें निशाना बनाने की केंद्र की चाल बताया और दावा किया कि इस कार्रवाई की असली वजह वह फाइल है, जिसमें डीडीसीए में धांधलियों का कच्चा चिट्ठा है और जिससे वित्त मंत्री फंस सकते हैं.

Advertisement

जेटली ने इन आरोपों को खारिज करते हुए इन्हें ‘बकवास’ बताया. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने सीबीआई का दुरुपयोग करने के लिए प्रधानमंत्री पर करारा हमला बोला और उन्हें ‘कायर तथा मनोरोगी’तक कह डाला.

जेटली को बचाने आई CBI
केजरीवाल ने दावा किया, ‘यह बताना जरूरी हो गया है कि सीबीआई दरअसल मेरे कार्यालय में क्यों आई और कौन सी फाइल ढूंढ रही थी. वह डीडीसीए की फाइल है, जिसके अंदर अरुण जेटली फंस रहे हैं.’केजरीवाल ने कहा कि उनकी सरकार ने डीडीसीए में कथित अनियमितताओं की जांच के लिए समिति बनाई थी, जिसने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है.

जांच के लिए गठित की थी समिति
उन्होंने आरोप लगाया, ‘जेटली कई साल से डीडीसीए के अध्यक्ष थे और मैंने उनके कार्यकाल में हुई अनियमितताओं की जांच के लिए एक समिति का गठन किया था. समिति ने अपनी रिपोर्ट दे दी थी और इस पर एक जांच आयोग गठित किया जाने वाला था और इससे जुड़ी एक फाइल कार्यालय में थी.'

Advertisement

तलाशी दिल्ली सचिवालय में केजरीवाल के प्रधान सचिव राजेंद्र कुमार के कार्यालय की ली गई. यह कार्रवाई साल 2007 से 2014 के दौरान निजी कंपनियों को सरकारी ठेके देने में कथित धांधली के सिलसिले में की गई.

अंतिम सांस तक करेंगे संघर्ष
अपने कैबिनेट सहयोगियों और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ दो घंटे की बैठक के बाद केजरीवाल ने कहा कि केंद्र उन्हें डरा नहीं पाएगा और वह अपनी अंतिम सांस तक संघर्ष करते रहेंगे. केजरीवाल ने कहा, ‘उन लोगों को राजेंद्र द्वारा दिए गए ठेकों में कोई दिलचस्पी नहीं है. अगर उन्होंने 2007 में ठेके दिए, तो मोदीजी आप 2015 तक क्या कर रहे थे. आपकी सरकार को आए तो अर्सा हो गया.’

उन्होंने कहा, ‘मोदीजी मैं आपसे कहना चाहता हूं कि सीबीआई के जरिए आपने औरों को डराया होगा, लेकिन केजरीवाल नहीं डरने वाला. आप जानते हैं कि मैं किस मिट्टी से बना हूं. मैं अपनी अंतिम सांस तक देश के लिए लड़ूंगा और कभी भयभीत नहीं होने वाला. मोदीजी सीबीआई और अन्य तरीके मुझे डरा नहीं पाएंगे. मैं आपसे यह साफ कह देना चाहता हूं.

पहले माफी मांगे पीएम
केजरीवाल ने कहा, ‘वह कहते हैं मेरा शब्द चयन गलत था, लेकिन आपकी करनी गलत है. मेरे शब्द गलत हो सकते हैं. मैं हरियाणा के सीवान गांव में पैदा हुआ हूं. मेरे शब्द शायद गलत हो सकते हैं, लेकिन आपकी करनी गलत है. आप अपने गलत कामों के लिए देश से माफी मांगे और मैं अपने शब्दों के लिए मांग लूंगा.’

Advertisement

इनपुट- भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement