Advertisement

केजरीवाल बोले- मोदी सरकार हर फ्रंट पर फेल, PM पर किए ये 12 वार

अपने विधायकों पर हो रहे चौतरफा हमले के जवाब में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने मोदी सरकार के खिलाफ बुधवार को मोर्चा खोल दिया. उन्होंने पीएम मोदी और उनकी सरकार पर कई आरोप लगाए. दिल्ली की जनता के नाम दिए संदेश में केजरीवाल, पीएम मोदी पर जमकर बरसे और अपनी पार्टी के नेताओं को साजिश का शिकार बताया.

सीएम अरविंद केजरीवाल सीएम अरविंद केजरीवाल
सबा नाज़
  • नई दिल्ली,
  • 27 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 12:00 AM IST

अपने विधायकों पर हो रहे चौतरफा हमले के जवाब में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने मोदी सरकार के खिलाफ बुधवार को मोर्चा खोल दिया. उन्होंने पीएम मोदी और उनकी सरकार पर कई आरोप लगाए. दिल्ली की जनता के नाम दिए संदेश में केजरीवाल, पीएम मोदी पर जमकर बरसे और अपनी पार्टी के नेताओं को साजिश का शिकार बताया.

मोदी सरकार पर केजरावील के ये हैं 12 वार-

Advertisement

1. आम आदमी पार्टी को कुचलने की कोशिश की जा रही है.

2. मोदीजी के कहने पर सब हो रहा है.

3. मोदीजी गुस्से में हैं, बौखलाए हुए हैं.

4. हमारे और केंद्र के काम में तुलना हो रही है.

5. बिना सोचे समझे फैसले ले रहे हैं मोदी.

6. गुस्से में फैसला लेना देश के लिए खतरनाक.

7. मोदी सरकार से व्यापारी, छात्र, किसान, दलित सब नाराज.

8. मोदी हर फ्रंट पर फेल हो गए हैं.

9. महंगाई से लोगों के धंधे बंद हो रहे हैं.

10. जिसने आवाज उठाई मोदी सरकार ने उसे कुचला, ये हमारे हौसले को नहीं कुचल पा रहे.

11. मुझे मरवा सकती है मोदी सरकार.

12. आने वाले समय में दमन और गंदा हो सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement