Advertisement

DDCA मामला: केजरीवाल ने हाई कोर्ट को दिया 2000 पेजों में जवाब, सीडी भी सौंपी

डीडीसीए मामले में वित्त मंत्री ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल समेत कुल छह AAP नेताओं के खिलाफ मानहानि और आपराधिक मानहानि का मामला दर्ज कराया था.

ब्रजेश मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 12 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 10:55 PM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रवक्ता राघव चड्ढा ने वित्त मंत्री अरुण जेटली की ओर से दायर मानहानि मामले में मंगलवार को हाईकोर्ट में जवाब दाखिल कर दिया है.

डीडीसीए मामले में वित्त मंत्री ने केजरीवाल समेत कुल छह AAP नेताओं के खिलाफ मानहानि और आपराधिक मानहानि का मामला दर्ज कराया था. दोनों नेताओं ने दिल्ली हाईकोर्ट को 2000 पेजों में जवाब दिया और साथ ही तीन सीडी भी जमा कराई हैं.

Advertisement

कीर्ति आजाद के आरोपों की सीडी भी सौंपी
AAP नेताओं की ओर से दाखिल जवाब में डीडीसीए में घोटाले से जुड़े डॉक्यूमेंट दिए गए हैं. साथ ही सीडी में कुछ रिकॉर्डिंग भी सौंपी गई हैं जिनमें वित्त मंत्री पर बीजेपी नेता कीर्ति आजाद घोटाले का आरोप लगा रहे हैं. केजरीवाल की ओर से दायर किए गए जवाब में कहा गया है कि जेटली की ओर से 10 करोड़ रुपये मांगना गलत है. उनकी छवि ऐसी नहीं है जिसके गंवाने का वह दावा कर रहे हैं.

उन्होंने जवाब में लिखा- 'साल 2014 में उन्होंने अमृतसर से चुनाव लड़ा था और बुरी तरह हार गए. जबकि उस चुनाव में बीजेपी की बड़ी जीत हुई थी. इससे साफ होता है कि जनता ने उन्हें कभी भी नेता के तौर पर नहीं चुना.'

4 अन्य नेताओं को भी सौंपना है जवाब
इस मामले में बाकी 4 आरोपियों को भी 5 फरवरी से पहले अपना जवाब दाखिल करना है. 5 जनवरी को अरुण जेटली ने केजरीवाल और AAP के नेताओं के खिलाफ हाई कोर्ट में मानहानि का केस दायर था. उन्होंने मुआवजे के तौर पर 10 करोड़ रुपये की भी मांग की थी.

Advertisement

ये है मामला
आम आदमी पार्टी ने वित्त मंत्री अरुण जेटली पर दिल्ली जिला क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) में बड़े स्तर पर आर्थिक गड़बड़ियों का आरोप लगाया है. AAP नेताओं का आरोप है कि जेटली के DDCA अध्यक्ष रहते ना सिर्फ ठेके देने में पैसे लुटाए गए बल्कि किराए के प्रिंटर और लैपटॉप भी मंगाए गए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement