Advertisement

केजरीवाल का PM पर बड़ा हमला, कहा- मोदी जी बौखला गए हैं, हमें कुचलने की हो रही है कोशिश

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. सत्ताधारी आम आदमी के विधायकों पर गिरी गाज को पार्टी के नेता केजरीवाल ने साजिश करार दिया. दिल्ली की जनता के नाम संदेश में केजरीवाल ने कहा कि 'पिछले कुछ दिनों से आम आदमी पार्टी के ऊपर दमन चक्र चलाया जा रहा है, कुचलने की कोशिश की जा रही है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 27 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 9:49 AM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. सत्ताधारी आम आदमी के विधायकों पर गिरी गाज को पार्टी के नेता केजरीवाल ने साजिश करार दिया. दिल्ली की जनता के नाम संदेश में केजरीवाल ने कहा कि 'पिछले कुछ दिनों से आम आदमी पार्टी के ऊपर दमन चक्र चलाया जा रहा है, कुचलने की कोशिश की जा रही है. हमारे 10 विधायकों को गिरफ्तार कर चुके हैं और 1 विधायक के घर पे रेड पड़वाई गई है.'

Advertisement

इतना ही नहीं केजरीवाल ने मोदी सरकार पर खुला हमला बोलते हुए कहा है कि 'हमारे 21 विधायकों को झूठा सच्चा ऑफिस ऑफ प्रॉफिट कहकर अयोग्य साबित करने की कोशिश की है और इन्होंने हमारे एक सांसद को सस्पेंड कर दिया. ये पूरी तरह दमन का चक्र है. एसीबी रोज सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया की जांच कर रही है.'

AAP के साथ हो रही है ज्यादती
केजरीवाल इईतने पर नहीं रुके उन्होंने कहा कि 'मैं सोच रहा था ऐसा क्यों हो रहा है. कुछ लोग कहते हैं अरविंद आप तो रोज मोदी जी का नाम ले लेते हो, ये सब मोदी जी नहीं करा रहे हैं. ये जो इनकम टैक्स डिपार्टमेंट, सीबीआई पीछे पड़ी है इनके पीछे कोई तो मास्टर माइंड होगा. वो मास्टरमाइंड कौन है, अमित शाह, मोदी जी या PMO? ये सब एक साथ हैं. मोदी जिनके कहने पर अमित शाह करा रहे हैं. जनता कह रही है कि ठीक नहीं हो रहा, ज्यादती हो रही है. इससे जनता में नकारात्मक सन्देश जा रहा है.'

Advertisement

'बौखला गए हैं मोदी'
केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला तेज करते हुए कहा कि 'मोदी जी अंदर से बौखलाए हुए हैं, बहुत ज्यादा गुस्से में हैं. वो लॉजिक से नहीं सोच रहे क्योंकि इसका कोई तर्क नहीं बनता. जितने विधायक को पकड़ा वो 2 दिन में छूट के बाहर आ जाते हैं. एक मामला भी साबित नहीं हो पाया. कोर्ट ने लताड़ा भी लगाई है. ये लोग एक भी केस में दोष साबित नहीं कर पाए. प्रधानमंत्री दिमाग से काम नहीं कर रहे हैं और बौखलाए हुए हैं. कुछ लोग कहते हैं क्योंकि दिल्ली में काम अच्छा चल रहा है. केंद्र सरकार काम नहीं करती दिल्ली से तुलना में लगी है. कुछ लोग कहते हैं कि पीएम मोदी दिल्ली की हार को पचा नहीं पा रहे हैं, कुछ लोग कह रहे हैं गोवा, गुजरात और पंजाब में जो हमें समर्थन मिल रहा है उससे बौखलाए हुए हैं.'

मोदी को विदेश नीति पर घेरा
केजरीवाल आगे बोले कि 'इतना तो ज़ाहिर है कि प्रधानमंत्री गुस्से और बौखलाहट में फैसले ले रहे हैं. ये मेरे लिए चिंता का विषय है. देश का नेता अगर गुस्से में फैसले लेने लगेगा तो उस देश के लिए खतरे की बात है. हमारे विधायक को पकड़कर जेल में डाल दो. मोदी की विदेश नीति पर सवाल उठाते हुए केजरीवाल ने कहा कि नेपाल के साथ सदियों की दोस्ती थी उसका क्या हुआ. आज नेपाल के साथ रिश्ते अच्छे नहीं हैं.'

Advertisement

मोदी को हर फ्रंट पर फेल करार दिया
केजरीवाल ने मोदी सरकार को सुझाव भी दे डाला. उन्होंने कहा मोदी राजनीतिक सत्ता हथियाना चाहते हैं जो गलत बात नहीं हैं. लेकिन सत्ता 2 तरीके से ली जाती है, अच्छे काम करो जनता साथ देगी. बीजेपी और प्रधानमंत्री मोदी जी हर फ्रंट पर फेल हो गए हैं. सारे देश के अंदर व्यापारी, छात्र, दलित, अल्पसंख्यक, किसान, ज्वेलर्स, यूथ नाराज है. महंगाई इतनी बढ़ गई है, लोगों के धंधे बंद होते जा रहे हैं. दूसरा तरीका सत्ता लेने का है कि आप अपने विरोधियों को कुचल दो. एक-एक करके सारी पार्टी को कुचल दिया. कभी किसी दूसरी पार्टी की हिम्मत है आवाज उठाने की. दलितों ने आवाज उठाई दलित को कुचल दिया. रोहित वेमुला, किसानों को कुचल दिया. आम आदमी पार्टी को कुचलने में कोई कमी नहीं छोड़ी. लेकिन हमारे हौसले को नहीं कुचल पाए.'

AAP के लिए मुश्किल समय
केजरीवाल ने आखिर में कहा कि 'सारे विधायक, समर्थक और मंत्रियों को कहना चाहता हूं कि ये मुश्किल समय है. आप सब परिवार में बात कर लो आने वाले समय में दमन गंदा होने वाला है. ये मुझे भी मरवा सकते हैं. कुरबानी देने को तैयार रहो जेल के अलावा कुछ भी हो सकता है, अगर तैयार हो तो साथ रहो, कमजोरी है तो छोड़ दो.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement