Advertisement

दिल्ली में ठिठुरन बरकरार, माउंट आबू में पारा जीरो डिग्री पर पहुंचा

यूपी के बलिया और वाराणसी में ठंड के साथ कोहरे का भी कहर जारी है. बिहार के पूर्णिया में सर्दी ने पचास साल का रिकॉर्ड तोड़ा.  पारा 1.2 डिग्री तक पहुंच गया है. वहीं उड़ीसा के कई शहर भी ठंड से बेहाल हैं. पारा 3 डिग्री के पास पहुंच गया है.

ठिठुरन बरकरार ठिठुरन बरकरार
केशवानंद धर दुबे
  • नई दिल्ली,
  • 09 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 8:34 AM IST

दिल्ली- एनसीआर में ठिठुरन बरकरार है. ठंड और कोहरे के कारण कई ट्रेने लेट चल रही हैं. इसके कारण स्टेशनों पर यात्री फंसे हुए हैं. वहीं राजस्थान के माउंट आबू में पारा जीरो डिग्री पर पहुंच गया है. वाहनों और पार्कों पर ओस जम गई है. बंगाल में भी सर्दी ने असर दिखाया है. दार्जिलिंग के संधकपुर में पानी जमा हो गया है.

Advertisement

बता दें कि दिल्ली-NCR में सोमवार को न्यूनतम तापमान 5 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग की मानें तो फिलहाल हाड़ कंपाती सर्दी से निजात के आसार नहीं है. अगले कुछ दिनों तक सर्दी का सितम जारी रहेगा.

कोहरे का भी कहर जारी

यूपी के बलिया और वाराणसी में ठंड के साथ कोहरे का भी कहर जारी है. बिहार के पूर्णिया में सर्दी ने पचास साल का रिकॉर्ड तोड़ा.  पारा 1.2 डिग्री तक पहुंच गया है. वहीं उड़ीसा के कई शहर भी ठंड से बेहाल हैं. पारा 3 डिग्री के पास पहुंच गया है.

कोहरे से 4 लोगों की मौत

बाराबंकी जिले के सफदरगंज क्षेत्र में सोमवार को घने कोहरे के बीच एक तेज रफ्तार टैक्सी के डिवाइडर पर चढ़कर पेड़ से टकराने से चार लोगों की मौत हो गई. 11 अन्य गम्भीर रूप से घायल हो गए. पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि लखन-फैजाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर दादरा गांव के पास सुबह घने कोहरे के बीच खचाखच भरा एक तेज रफ्तार सवारी वाहन डिवाइडर पर चढ़ गया. फिर पेड़ से टकरा गया. इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. 12 अन्य गम्भीर रूप से घायल हो गए. उन्होंने बताया कि पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचवाया. बेहद गम्भीर रूप से घायलों को ट्रामा सेंटर लखन रेफर किया गया, जहां एक और व्यक्ति की मौत हो गई. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement