Advertisement

केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी से मिलीं दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने सोमवार को केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी से मुलाकात कर महिला सुरक्षा के मुद्दे को एक बार फिर उठाया है. स्वाति मालीवाल ने देश की राजधानी में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध को कम करने के लिए, 2 मुख्य मांगे केंद्रीय मंत्री के सामने रखी.

मेनका गांधी, स्वाति मालीवाल मेनका गांधी, स्वाति मालीवाल
सबा नाज़/पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 25 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 10:27 PM IST

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने सोमवार को केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी से मुलाकात कर महिला सुरक्षा के मुद्दे को एक बार फिर उठाया है. स्वाति मालीवाल ने देश की राजधानी में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध को कम करने के लिए, 2 मुख्य मांगें केंद्रीय मंत्री के सामने रखीं.

उनकी पहली मांग थी दिल्ली में हाई लेवल कमिटी बनाई जाए. दूसरी मांग स्पेशल टास्क फोर्स को दोबारा सक्रिय करने को लेकर थी. दिल्ली महिला आयोग के सूत्रों के मुताबिक मेनका गांधी ने ये आश्वासन दिया है कि वो केंद्र सरकार से दोनों मामलों को लेकर बातचीत करेंगी. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने आयोग को कहा है कि उनकी कोशिश रहेगी की 'हाई लेवल कमिटी' में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय को भी शामिल किया जाए.

Advertisement

केंद्र और राज्य सरकारों को साथ लेने की कवायद
आपको बता दें कि दिल्ली महिला आयोग ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए जिस उच्च स्तरीय कमेटी के गठन की मांग की है, उसमें केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपराज्यपाल नजीब जंग, दिल्ली पुलिस के कमिश्नर और दिल्ली महिला आयोग को शामिल होना है. ताकि महिलाओं की सुरक्षा को लेकर केंद्र और राज्य सरकार साथ मिलकर काम कर सकें.

स्पेशल टास्क फोर्स की जरूरत
इसके अलावा 2012 में हुए निर्भया बलात्कार की घटना के समय केंद्रीय गृह सचिव के नेतृत्व में दिल्ली की महिलाओं की सुरक्षा के लिए बनाई गई स्पेशल टास्क फोर्स को खत्म कर दिया गया था. दिल्ली महिला आयोग चाहता है कि स्पेशल टास्क फोर्स को दोबारा सक्रिय किया जाना चाहिए. लेकिन दोनों ही मांगों पर अब तक कोई ठोस कदम आगे बढ़ते नजर नहीं आ रहे हैं.

Advertisement

दिल्ली में महिलाएं सुरक्षित नहीं
दिल्ली महिला आयोग का आरोप है कि वो केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, उपराज्यपाल नजीब जंग से गुहार लगा कर थक चुका है. दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल का कहना है कि 'देश की राजधानी में महिलाओं की सुरक्षा खतरे में हैं. प्रतिदिन महिलाओं और लड़कियों के साथ रेप की घटनाएं हो रही हैं लेकिन इन्हें रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाये जा रहे हैं. ऐसे में अगर जल्द कुछ नहीं किया गया तो दिल्ली में महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध कम होने की बजाये बढ़ेंगे.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement