Advertisement

उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता को दिल्ली में मिला अपना घर, स्वाती मालीवाल ने की मुलाकात

आयोग ने कहा कि DCW, पीड़िता और उसके परिवार के पुनर्वास और बेहतर शिक्षा के लिए काम कर रही है. DCW, पीड़िता के लिए अंग्रेजी और कंप्यूटर कोचिंग की व्यवस्था करेगी. पिछले साल पीड़िता की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी जिसमें वह बाल-बाल बच गई.

स्वाती मालीवाल, DCW प्रमुख स्वाती मालीवाल, DCW प्रमुख
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 16 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 4:54 AM IST

  • दुष्कर्म पीड़िता को दिल्ली में मिला अपना घर
  • अंग्रेजी और कंप्यूटर कोचिंग की व्यवस्था भी करेगी DCW

उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता को दिल्ली में अपना घर मिल गया है. उन्हें घर दिलाने में सहयोग किया है दिल्ली महिला आयोग (DCW) ने. DCW प्रमुख स्वाती मालीवाल शुक्रवार को पीड़िता के नए घर गईं थी. जिसके बाद शनिवार को उन्होंने उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता के लिए अंग्रेजी और कंप्यूटर कोचिंग की व्यवस्था कराने की भी बात कही है. पीड़िता फिलहाल दिल्ली में रह रही है.  

Advertisement

आयोग ने कहा कि DCW, पीड़िता और उसके परिवार के पुनर्वास और बेहतर शिक्षा के लिए काम कर रही है. DCW, पीड़िता के लिए अंग्रेजी और कंप्यूटर कोचिंग की व्यवस्था करेगी. पिछले साल पीड़िता की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी जिसमें वह बाल-बाल बच गई. आयोग ने बताया कि पीड़िता की सेहत अब अच्छी हो रही है.

पीड़िता को दुर्घटना के बाद गंभीर हालत में लखनऊ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिसके बाद दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने लखनऊ के अस्पताल में जाकर पीड़िता से मुलाकात की थी और उसे दिल्ली एयरलिफ्ट कराने की मांग की थी.

और पढ़ें- उन्नाव रेप केस: उम्रकैद की सजा के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट पहुंचा कुलदीप सेंगर

बता दें, पीड़िता के साथ पूर्व बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर ने दुष्कर्म किया था. सेंगर को इस मामले में दोषी करार दिया गया है जिसके बाद वो उम्रकैद की सजा काट रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement