Advertisement

चुनाव नहीं लड़ेंगे दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष लवली!

दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस ने उम्मीदवारों की पहली सूची तो एक जनवरी को ही जारी कर दी थी. इस लिस्ट में 24 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए, जिनमें कांग्रेस के आठों मौजूदा विधायकों का नाम भी था. लेकिन अब खबर है कि पार्टी दिल्ली प्रदेश कांग्रेस प्रमुख अरविंदर सिंह लवली को चुनावी मैदान से हटाने पर विचार कर रही है.

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 जनवरी 2015,
  • अपडेटेड 11:50 AM IST

दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस ने उम्मीदवारों की पहली सूची तो एक जनवरी को ही जारी कर दी थी. इस लिस्ट में 24 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए, जिनमें कांग्रेस के आठों मौजूदा विधायकों का नाम भी था. लेकिन अब खबर है कि पार्टी दिल्ली प्रदेश कांग्रेस प्रमुख अरविंदर सिंह लवली को चुनावी मैदान से हटाने पर विचार कर रही है.

Advertisement

लवली को चुनाव ना लड़ाने के पीछे माना जा रहा है कि पार्टी उन्हें खुद के चुनाव में फंसाना नहीं चाहते. कांग्रेस सूत्रों का कहना है, पार्टी चाहती है कि लवली सभी विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रचार करें. इस बीच लवली भी चुनावी मैदान में उतरने की बजाय पार्टी के प्रमुख चेहरे के रूप में सामने आना चाहते हैं.

कांग्रेस बड़ी सिद्धत से दिल्ली में एक ऐसा चेहरा ढूंढ रही है, जो उनके विधानसभा चुनाव को लीड कर सके. इससे पहले के चुनावों में हमेशा पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित कांग्रेस का चेहरा रही हैं, लेकिन इस बार उन्हें चुनावी राजनीति से बाहर रखा गया है. इस बार पार्टी चाहती है कि लवली उनके चुनावी अभियान की कमान संभालें.

आगामी चुनाव के लिए कांग्रेस ने 11 ऐसे उम्मीदवारों को टिकट दिया, जो पिछले चुनाव में दूसरे स्थान पर रहे थे. दिसंबर 2013 में हुए विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी तीसरे स्थान पर रही थी. इस सूची में कांग्रेस ने दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली के अलावा पूर्व मंत्री हारून यूसुफ, राजकुमार चौहान और ए.के. वालिया का नाम भी शामिल थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement