
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी पीसी चाको के खिलाफ अब पार्टी में विरोध के सुर उठ रहे हैं. प्रदेश कांग्रेस के कुछ नेताओं ने चाकों के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए उन्हें पद से हटाने की मांग की है. पूर्व मंत्री रमाकांत गोस्वामी ने कहा कि पीसी चाको को प्रभारी पद से तुरंत हटाया जाए.
उन्होंने कहा कि संदीप दीक्षित ने पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित की मृत्य के लिए पीसी चाको को जिम्मेदार ठहराया था. ये जानकर हमें दुख हुआ. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पूरे मामले की जांच कराएं और पीसी चाको को पद से हटाएं.
सिंघल ने भी बोला हमला
वहीं पूर्व मंत्री मंगतराम सिंघल ने भी पीसी चाको पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि पीसी चाको ने जब से पद संभाला तब से कांग्रेस की हालत खराब होती गई. दिल्ली में कांग्रेस की खराब हालत के लिए पीसी चाको जिम्मेदार हैं.
उन्होंने कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी से संदीप दीक्षित के आरोपों की जांच कराने और चाको के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.
उन्होंने कहा कि चाको को दिल्ली की कोई समझ नहीं है. गौरतलब है कि दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के पुत्र संदीप दीक्षित ने पीसी चाको को पत्र लिखा है. संदीप इस पत्र को निजी बता रहे हैं और यह सामने नहीं आया है.
हालांकि बताया जा रहा है कि इस पत्र में उन्होंने चाको पर गंभीर आरोप लगाए हैं. चर्चा है कि इस पत्र में संदीप ने चाको को अपनी मां के निधन के लिए जिम्मेदार ठहराया है.