
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का पद संभालने के बाद सुभाष चोपड़ा ने सोमवार को अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के पिता अजय चौटाला को मिली फरलो को लेकर केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार की इजाजत के बिना अजय चौटाला को फरलो मिलना संभव नहीं था.
सुभाष चोपड़ा ने कहा कि तिहाड़ जेल के डीजी तभी ऑर्डर साइन करते हैं जब दिल्ली सरकार के गृह विभाग से होकर उनके पास अर्जी आती है. वहीं अरविंदर सिंह लवली ने कहा कि इससे पहले उपचुनाव में जब जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के साथ आम आदमी पार्टी का गठबंधन था तब दिल्ली सरकार ने जेजेपी को फायदा पहुंचाने के लिए ओमप्रकाश चौटाला की फरलो अर्जी रद्द कर दी थी.
वहीं कीर्ति आजाद ने भी निशाना साधते हुए कहा, "आमतौर पर रविवार को फरलो नहीं मिलता लेकिन क्योंकि अभी तक जेजेपी और आम आदमी पार्टी का गठबंधन आधारिक रूप से नही टूटा है. इनके बीच अभी भी पर्दे के पीछे सहमति चल रही है."
वहीं मुकेश शर्मा ने भी AAP पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली में दो हजार से ज्यादा आम कैदियों की फरलो एप्लिकेशन पेंडिंग है. उनके लिए नियम अलग क्यों है?