Advertisement

दिल्ली निगम चुनाव मुद्दे पर कोर्ट जाएगी कांग्रेस

कांग्रेस का आरोप है कि आम आदमी पार्टी और बीजेपा दोनों दिल्ली के निगम चुनावों को टालना चाहती हैं क्योंकि उनको साफ नजर आ रहा है कि दिल्ली के तीनों निगमों में कांग्रेस पार्टी भारी बहुमत साबित करके जीतने वाली है.

दिल्ली कांग्रेस की प्रेस कॉफ्रेंस दिल्ली कांग्रेस की प्रेस कॉफ्रेंस
मणिदीप शर्मा
  • ,
  • 04 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 12:35 AM IST

दिल्ली कांग्रेस की प्रवक्ता शर्मिष्ठा मुखर्जी ने कहा कि अगर दिल्ली के उपराज्यपाल ने तीन दिनों में निगमों के परिसीमन के अंतिम ड्राफ्ट ऑर्डर को मंजूरी नहीं दी तो इस मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी कोर्ट का दरवाजा खटखटायेगी. शर्मिष्ठा मुखर्जी ने कहा कि दिल्ली सरकार ने जानबूझकर निगमों के परिसीमन के अंतिम ड्राफ्ट ऑर्डर को दिल्ली के उपराज्यपाल के पास मंजूरी के लिए नहीं भेजा है.

Advertisement

दिल्ली चुनाव आयोग ने 17 नवम्बर 2016 को दिल्ली के तीनों निगमों के परिसीमन के अंतिम आदेश के ड्राफ्ट को उपराज्यपाल के पास मंजूरी के लिए भेजा था. लेकिन दो महीने बीत जाने के बाद भी दिल्ली सरकार ने उपराज्यपाल के पास फाइल नहीं भेजी है.

कांग्रेस परिसीमन कमेटी के चैयरमेन चतर सिंह ने कहा कि हमने दिल्ली चुनाव आयोग से यह मांग की थी कि कोई भी वार्ड विधानसभा की सीमा से बाहर नहीं होना चाहिए. आम आदमी पार्टी के कुछ नेता अपनी मर्जी से वार्डों में फेरबदल करवाना चाहते हैं जो कि इस समय गैर-कानूनी होगा क्योंकि अब चुनाव आयोग उस परिसीमन के अंतिम ड्राफ्ट में कोई बदलाव नहीं कर सकता.

चतर सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी और बीजेपी दोनों दिल्ली के निगम चुनावों को टालना चाहती हैं क्योंकि उनको साफ नजर आ रहा है कि दिल्ली के तीनों निगमों में कांग्रेस पार्टी भारी बहुमत साबित करके जीतने वाली है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement