Advertisement

सुनंदा पुष्कर मौत मामलाः SIT दफ्तर में शशि थरूर से हुई पूछताछ

कांग्रेस सांसद शशि थरूर से उनकी पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत के सिलसिले में सोमवार रात पुलिस ने पूछताछ की. सुनंदा की मृत्यु जहर से होने की बात कहने वाली एक मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर इस प्रकरण में करीब तीन हफ्ते पहले हत्या का मामला दर्ज किया गया था. पहली बार थरूर से 52 वर्षीय सुनंदा की मृत्यु के मामले में पूछताछ की गयी. सुनंदा पिछले साल 17 जनवरी को राजधानी के एक होटल में मृत मिली थीं.

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 जनवरी 2015,
  • अपडेटेड 6:00 AM IST

कांग्रेस सांसद शशि थरूर से उनकी पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत के सिलसिले में सोमवार रात पुलिस ने पूछताछ की. सुनंदा की मृत्यु जहर से होने की बात कहने वाली एक मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर इस प्रकरण में करीब तीन हफ्ते पहले हत्या का मामला दर्ज किया गया था. पहली बार थरूर से 52 वर्षीय सुनंदा की मृत्यु के मामले में पूछताछ की गयी. सुनंदा पिछले साल 17 जनवरी को राजधानी के एक होटल में मृत मिली थीं.

Advertisement

पूर्व केंद्रीय मंत्री थरूर से अतिरिक्त डीसीपी (दक्षिण) पी एस कुशवाहा के नेतृत्व में विशेष जांच दल ने सवाल जवाब किये. थरूर रात करीब आठ बजे दक्षिण दिल्ली में वाहन चोरी निरोधक दस्ता (एएटीएस) के दफ्तर पहुंचे जहां उनसे पांच सदस्यीय एसआईटी ने पूछताछ की. एसआईटी ने उन्हें जांच में शामिल होने के लिए नोटिस जारी किया था. एसआईटी के अस्थाई दफ्तर रवाना होने से पहले कांग्रेस सांसद ने यहां लोधी इस्टेट स्थित अपने आवास पर अपने वकीलों के साथ बातचीत की.

सूत्रों के अनुसार थरूर से 17 जनवरी, 2014 के घटनाक्रम के सिलसिले में पूछताछ की जानी थी, जिस दिन सुनंदा मृत मिली थीं. उनसे उन परिस्थितियों पर भी सवाल जवाब किये जाएंगे जिनमें सुनंदा 15 जनवरी को तिरवनंतपुरम से दिल्ली लौटने के बाद उन्हें हवाईअड्डे पर छोड़कर चली गयीं थीं और लीला होटल में ठहरी थीं. थरूर के पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार से कथित संबंधों को लेकर सुनंदा से उनकी अनबन की खबरों पर भी विशेष सवाल पूछे जा सकते हैं. सूत्रों ने कहा कि थरूर से सुनंदा की सेहत की स्थिति के बारे में भी पूछताछ की बात है और पता लगाया जाएगा कि क्या उन्हें कोई बीमारी थी. सुनंदा पिछले साल 17 जनवरी को लीला पैलेस होटल के अपने सुइट में मृत मिली थीं. एक दिन पहले ही थरूर के कथित संबंधों को लेकर पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार से ट्विटर पर उनकी तकरार हुई थी.

Advertisement

इस मामले में अब तक थरूर के घरेलू सहायक नारायण सिंह, उनके पारिवारिक मित्र संजय दीवान, सुनंदा को मृत घोषित करने वाले डॉक्टर और होटल के प्रबंधक समेत इसके स्टाफ से पूछताछ की गयी है. सूत्रों ने कहा कि पुलिस एक दो दिन में एक महिला पत्रकार से भी पूछताछ करेगी जिनके साथ सुनंदा ने अपनी मृत्यु से पहले बातचीत की थी. थरूर के निजी सचिव अभिनव कुमार से भी पूछताछ की जाएगी जिन्होंने सरोजिनी नगर थाने के तत्कालीन प्रभारी को मौत की जानकारी दी थी.

पुलिस ने एक जनवरी को आईपीसी की धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया था. पुलिस के अनुसार एसआईटी सुनंदा के विसरा नमूने को अमेरिका या ब्रिटेन की किसी प्रयोगशाला में भेजेगी ताकि उनकी मौत के कारण बताये जा रहे जहर की प्रकृति और मात्रा का पता लगाया जा सके. दिल्ली के पुलिस आयुक्त बी एस बस्सी ने कहा कि उनके विसरा नमूने को किसी विदेशी प्रयोगशाला में भेजने की प्रक्रिया जारी है.

बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट कर आरोप लगाया था कि थरूर ने दिसंबर में इस मामले में एक जांच अधिकारी को पत्र लिखा था. जब इस बारे में संवाददाताओं ने बस्सी से पूछा तो उन्होंने कहा कि इसमें कुछ गलत नहीं है और कोई भी उन्हें पत्र लिख सकता है. बस्सी ने कहा, ‘इसलिए अगर थरूर कुछ कह रहे हैं, जैसा कि आपने कहा, और अगर यह प्रासंगिक होगा तो यह हमारी जांच का हिस्सा होगा. और यदि यह प्रासंगिक नहीं है तो यह जांच का हिस्सा नहीं होगा.’ उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस ने थरूर के किसी पत्र का जवाब नहीं दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement