Advertisement

दिल्ली में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, पॉजिटिव केस हुए 25 हजार के पार

गुरुवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1359 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना के कुल मामले 25004 हो गए हैं. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना की वजह से 22 लोगों की मौत हुई है.

दिल्ली में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा (फाइल फोटो: PTI) दिल्ली में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा (फाइल फोटो: PTI)
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 04 जून 2020,
  • अपडेटेड 11:42 PM IST

  • पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1359 नए मामले सामने आए हैं
  • पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना से हुई 22 लोगों की मौत

देश की राजधानी दिल्ली में केंद्र और राज्य सरकारों की तमाम कोशिशों के बावजूद कोरोना का संकट थमने का नाम नहीं ले रहा है. हर दिन एक हजार से भी ज्यादा कोरोना के नए केस सामने आ रहे हैं. गुरुवार को ही दिल्ली में कोरोना के 1359 नए मरीज मिले हैं.

Advertisement

गुरुवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1359 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना के कुल मामले 25004 हो गए हैं. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना की वजह से 22 लोगों की मौत हुई है. राज्य में अब तक कोरोना से 650 मरीजों की जान जा चुकी है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

इसके अलावा पिछले 24 घंटे में 356 मरीज ठीक हो गए हैं. अब तक ठीक होने वाले कुल मरीजों की संख्या 9898 बताई जा रही है. दिल्ली में कोरोना के कुल एक्टिव केस फिलहाल 14456 बताए जा रहे हैं. इसके साथ ही होम आइसोलेट हुए मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 9473 हो गई है.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

Advertisement

दिल्ली सरकार के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना के 22 मरीजों की मौत हुई है. लेकिन डेथ ऑडिट कमिटी की रिपोर्ट के आधार पर 3 मई से लेकर 1 जून तक हुईं 22 पुरानी मौतों की लेट रिपोर्टिंग भी आंकड़ों में जोड़ी गई, जिसके चलते कुल मौतों का आंकड़ा 606 से बढ़कर 650 हो गया है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement