Advertisement

दिल्ली: शरजील इमाम के खिलाफ चार्जशीट पर कोर्ट ने लिया संज्ञान, 1 सितंबर को पेशी

दिल्ली पुलिस ने अदालत को बताया कि उसने शरजील इमाम के खिलाफ राजद्रोह का मुकदमा चलाने के लिए दिल्ली सरकार से मंजूरी मांगी है. हालांकि, अभी तक दिल्ली सरकार ने इसकी मंजूरी नहीं दी है.

पुलिस की गिरफ्त में शरजील इमाम (फाइल फोटो- पीटीआई) पुलिस की गिरफ्त में शरजील इमाम (फाइल फोटो- पीटीआई)
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 30 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 12:47 AM IST

  • शरजील पर राजद्रोह के केस चलाने की अब तक अनुमति नहीं
  • दिल्ली सरकार को देनी है राजद्रोह के केस चलाने की इजाजत

दिल्ली कोर्ट ने राजद्रोह के आरोपी शरजील इमाम के खिलाफ अनलॉफुल एक्टिविटी प्रिवेंशन एक्ट (UAPA) के तहत दाखिल चार्जशीट पर संज्ञान लिया और उसे समन जारी किया है. साथ ही पुलिस से राजद्रोह पर संज्ञान के लिए दिल्ली सरकार की मंजूरी लेने को कहा है. शरजील इमाम अभी असम की जेल में बंद है और उसे कोरोना है.

Advertisement

अदालत ने आरोपी शरजील इमाम को एक सितंबर को पेश करने का आदेश भी दिया है. हालांकि, शरजील इमाम खुद कोरोना पॉजिटिव है, जिसके चलते अगर शरजील इमाम अदालत नहीं आ पाया, तो वीडियो कांफ्रेंस के जरिए उसकी पेशी होगी.

इसे भी पढ़ेंः दिल्ली पुलिस ने बताया- शरजील का ही दंगे भड़काने का वीडियो, वॉयस सैंपल मैच

वहीं, इस बीच दिल्ली पुलिस ने अदालत को बताया कि उसने शरजील इमाम के खिलाफ राजद्रोह का मुकदमा चलाने के लिए दिल्ली सरकार से मंजूरी मांगी है. हालांकि, अभी तक दिल्ली सरकार ने इसकी मंजूरी नहीं दी है.

इससे पहले दिल्ली पुलिस ने अपनी चार्जशीट में कहा था कि शरजील इमाम जामिया यूनिवर्सिटी कैंपस के बाहर देश विरोधी बयानबाजी कर रहा था. शरजील इमाम ने नौजवानों को भड़काने का प्रयास किया था, जिसके बाद ही जामिया हिंसा हुई थी.

Advertisement

दिल्ली पुलिस ने अदालत को बताया था कि शरजील इमाम अलीगढ़ यूनिवर्सिटी के बाहर भी देश के टुकड़े करने की बात कर रहा था. शरजील इमाम के ऐसे कई वीडियो क्राइम ब्रांच को मिले थे. इन वीडियो की वॉयस और शरजील की वॉयस के सैंपल लिए गए थे, जो फॉरेंसिक जांच में मैच कर गए हैं.

इसे भी पढ़ेंः दिल्ली हिंसा पीड़ित शख्स को आया कॉल, मिली जान से मारने की धमकी, केस दर्ज

क्राइम ब्रांच ने अदालत से इजाजत लेने के बाद ही CFSL लैब में शरजील इमाम का वॉयस सैंपल लिया था. आरोपी शरजील इमाम के खिलाफ दिल्ली समेत कई राज्यों में राजद्रोह के मुकदमे दर्ज हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement