Advertisement

जैश के 3 आतंकियों की न्यायिक हिरासत बढ़ी

दिल्ली की एक अदालत ने आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के तीन संदिग्ध आतंकियों की न्यायिक हिरासत एक महीने के लिए बढ़ा दी है. इन्हें दिल्ली में हमले की योजना बनाने के लिए गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने अदालत से बताया कि उनसे अभी और पूछताछ करनी है.

आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद
मुकेश कुमार/BHASHA
  • नई दिल्ली,
  • 07 जून 2016,
  • अपडेटेड 7:47 PM IST

दिल्ली की एक अदालत ने आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के तीन संदिग्ध आतंकियों की न्यायिक हिरासत एक महीने के लिए बढ़ा दी है. इन्हें दिल्ली में हमले की योजना बनाने के लिए गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने अदालत से बताया कि उनसे अभी और पूछताछ करनी है.

अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश रीतेश सिंह ने अभियोजन पक्ष की याचिका को मंजूर करते हुए आरोपियों मोहम्मद साजिद, शाकिर और समीर को पांच जुलाई तक जेल भेज दिया. उन्हें जेल से अदालत के सामने पेश किया गया था. इनके साथ गिरफ्तार कुछ संदिग्धों को पुलिस ने रिहा कर दिया था.

अदालत ने इससे पहले पुलिस की याचिका पर आरोपियों को हिरासत में भेजा था कि उनके दिल्ली मॉड्यूल का भंडाफोड़ करने के लिए उनसे पूछताछ की आवश्यकता है. दिल्ली पुलिस ने करीब 10 लोगों को हिरासत में लिया था. इन पर आतंकवादी हमले की योजना बनाने का संदेह था.

राष्ट्रीय राजधानी और पड़ोसी राज्यों में छापेमारी के बाद उनके कब्जे से विस्फोटक बरामद किए गए. हालांकि, कुछ संदिग्धों को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया था. पुलिस ने बताया कि तीन आरोपियों पर आतंकवादी संगठन की स्लीपर इकाई का सदस्य होने का संदेह था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement