Advertisement

दिल्ली: 200 CC की बाइक पर आते, कनपटी पर पिस्टल सटा लूटकर हो जाते फरार

पुलिस के अनुसार यह गैंग चोरी की बाइक को वारदात के लिए इस्तेमाल करता था. खासकर यह लोग 220 CC की हाई स्पीड बाइक को वारदात के लिए इस्तेमाल करते थे. जिससे की वारदात को अंजाम देने के बाद पल भर में ही मौके से फरार हो जाते थे. पुलिस का कहना है कि ये लोग अपने पास चाकू और कंट्री मेड पिस्टल भी रखते थे.

फोटो- आजतक फोटो- आजतक
तनसीम हैदर/अनुज मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 08 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 6:01 PM IST

दिल्ली के विकासपुरी थाने की पुलिस टीम ने एक ऐसे कुख्यात गैंग का पर्दाफाश किया है, जिन्होंने वेस्ट दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में सिलसिलेवार तरीके से लूट की वारदात को अंजाम देकर सनसनी फैला रखी थी. ये गैंग वारदात को अंजाम देने के लिए भी 220 cc की बाइक का इस्तेमाल करते थे और फिल्मी स्टाइल में लूटपाट को अंजाम देते थे.

Advertisement

इस गैंग को पकड़ने के लिए एसएचओ विकासपुरी के नेतृत्व में टीम बनाई गई थी. इस टीम ने पहले पवन कुमार नाम के शख्स को पकड़ा और फिर उससे पूछताछ की. इसके बाद इस शख्स की निशानदेही पर पुलिस टीम ने छापा मारा और विपिन कुमार और उसके तीसरे साथी अवधेश कुमार को भी गिरफ्तार किया. विपिन कुमार पर पहले से स्नेचिंग, लूट आदि के 26 मामले चल रहे हैं. आरोपी पवन कुमार पर भी 18 मामले अभी चल रहे हैं. पुलिस के मुताबिक इन तीनों को मिलाकर 62 मामले अभी अलग-अलग थाना इलाकों में चल रहे हैं. साथ ही इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने अभी तक 20 मामले का पता लगा लिया है.

पुलिस के अनुसार यह गैंग चोरी की बाइक को वारदात के लिए इस्तेमाल करता था. खासकर यह लोग 220 CC की हाई स्पीड बाइक को वारदात के लिए इस्तेमाल करते थे. जिससे कि वारदात को अंजाम देने के बाद पल भर में ही मौके से फरार हो जाते थे. पुलिस का कहना है कि ये लोग अपने पास चाकू और कंट्री मेड पिस्टल भी रखते थे. वारदात के दौरान अगर कोई विरोध करता तो उसको डराने में यह लोग पीछे नहीं हटते थे.

Advertisement

पुलिस ने इनके पास से सात मोबाइल और चोरी की दो बाइक बरामद की है. बरामद मोटर साइकिल इन्होंने तिलक नगर और रनहोला थाना इलाके से चुराई थी. पूछताछ में पुलिस टीम को यह भी पता चला है कि ये लोग 200 सीसी की बाइक को टारगेट करके उसे चुराते थे, फिर उसी बाइक से रास्ते में स्नैचिंग लूट आदि की वारदात को अंजाम देते थे.

गिरफ्त में हथियारों के सौदागर

इधर द्वारका जिले की पुलिस टीम ने ईस्टर्न उत्तर प्रदेश से हथियार लाकर लोकल गैंगस्टर को देने और शादी पार्टी में हवाई फायरिंग करके टशन दिखाने वाले दो दोस्तों को गिरफ्तार किया है. डीसीपी द्वारका एंटो अल्फोंस ने बताया कि आरोपियों के पास से 5 पिस्टल और सात जिंदा कारतूस बरामद किए गए है.

डीसीपी ने बताया कि इस गैंग के बारे में जानकारी मिलने के बाद धरपकड़ के लिए एसीपी ऑपरेशन सुंदर सिंह यादव के नेतृत्व में इंस्पेक्टर स्पेशल स्टाफ नवीन कुमार, सब इंस्पेक्टर रंजीव त्यागी, एएसआई महाबीर, एएसआई हंस, हेड कांस्टेबल राज कुमार, कांस्टेबल राज कुमार, प्रवीण और कांस्टेबल अशोक की एक टीम बनाई गई. इस पुलिस टीम ने अवैध हथियारों के साथ 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया.

गिरफ्तार आरोपियों के नाम लक्ष्मण शर्मा (24) और सरताज (23) हैं. दोनों ही बदमाश फिलहाल उत्तम नगर इलाके में रह रहे थे. लेकिन सरताज अली उत्तर प्रदेश के हाथरस का और लक्ष्मण शर्मा बिहार के समस्तीपुर का रहने वाला है. पूछताछ में पुलिस को इन बदमाशों ने बताया कि ये अपने हथियारों का इस्तेमाल सार्वजनिक रूप से लोगों को दिखाने और किसी फंक्शन में हवाई फायरिंग के लिए भी करते थे. साथ ही बदमाश इन हथियारों का उपयोग व्यापारियों को डरा धमका कर उनसे पैसे निकलवाने के लिए भी करना चाहते थे. ऐसा कर ये लोग इलाके में रंगदारी वसूलना चाहते थे.

Advertisement

बदमाशों इन अवैध हथियारों को ईस्ट उत्तर प्रदेश से लाकर इसे गौरी गैंग को देते थे, ताकि गौरी गैंग के बदमाशों की तरह ही इन बदमाशों का नाम भी क्राइम के क्षेत्र में बढ़ता जाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement