Advertisement

धरे रह गए सरकारी दावे, दिल्ली में तेजी से बढ़ रहे डेंगू और चिकनगुनिया के केस

पिछले एक हफ्ते में चिकनगुनिया के 35 नए मामले सामने आने के बाद दिल्ली में चिकनगुनिया के कुल मामले 131 हो गए हैं. इनमें 96 दिल्ली के और 35 मामले दूसरे राज्यो से आए मरीजों के हैं.

फाइल फोटो फाइल फोटो
रवीश पाल सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 05 जून 2017,
  • अपडेटेड 8:40 PM IST

सरकार के तमाम दावों के बावजूद देश की राजधानी दिल्ली में चिकनगुनिया और डेंगू की बीमारी ने सेंचुरी और हाफ सेंचुरी पूरी कर ली है. बीते हफ्ते राजधानी में डेंगू और चिकनगुनिया के मामलों में भारी इजाफा देखा गया है.

चिकनगुनिया की सेंचुरी
पिछले एक हफ्ते में चिकनगुनिया के 35 नए मामले सामने आने के बाद दिल्ली में चिकनगुनिया के कुल मामले 131 हो गए हैं. इनमें 96 दिल्ली के और 35 मामले दूसरे राज्यो से आए मरीजों के हैं. वहीं डेंगू का डंक भी दिल्ली के लोगों को डराए हुए है. दिल्ली में डेंगू के मामलों की संख्या 61 तक पहुंच गई है. पिछले एक हफ्ते में इस साल के डेंगू के मामलों में सबसे ज्यादा इजाफा देखा गया है. पिछले एक हफ्ते में डेंगू के 21 नए मामले सामने आए हैं. आंकड़े चिंताजनक इसलिए भी हैं क्योंकि पिछले साल जहां 3 जून तक चिकनगुनिया का एक भी मामला सामने नही आया था तो वही डेंगू के भी सिर्फ 3 मामले रिपोर्ट हुए थे. लेकिन इस साल की शुरुआत से इन दोनों बीमारियों के मामले सामने आए शुरू हो गए थे.

Advertisement

बारिश ने बढ़ा दी चिंता
विशेषज्ञों के मुताबिक बीते हफ्ते हुई बारिश के कारण दिल्ली में एक साथ इतने मामले डेंगू और चिकनगुनिया के सामने आये. दरअसल ये मच्छर साफ पानी में पनपते हैं और बारिश के कारण दिल्ली में कई जगहों पर ब्रीडिंग देखने को मिली है. दिल्ली में बीते कुछ दिनों से तापमान भी नए रिकॉर्ड बना रहा है जिससे अब आशंका इस बात की जताई जा रही है कि डेंगू और चिकनगुनिया के डंक से दिल्ली को फिलहाल राहत मिलने वाली नहीं

21 हजार से ज्यादा घरों में ब्रीडिंग
एमसीडी से मिली जानकारी के मुताबिक अभी तक 21 हज़ार 618 घरों में एडीज मच्छरों की ब्रीडिंग पाई गई है तो वहीं 1 हजार 920 लोगों को इसके लिए प्रोसिक्यूट किया जा चुका है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement