Advertisement

दिव्यांश केस: पिता ने दुराचार और हत्या का जताया शक, कहा- मामला दबाने की कोशिश

दिल्ली के वसंत कुंज में रेयान इंटरनेशनल स्कूल के छात्र दिव्यांश की मौत में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने साजिश की आशंका जताई है. उन्होंने कई कारण गिनाए हैं कि यह क्यों साजिश हो सकती है.

30 जनवरी को स्कूल में हुई थी दिव्यांश की मौत 30 जनवरी को स्कूल में हुई थी दिव्यांश की मौत
विकास वशिष्ठ
  • नई दिल्ली,
  • 06 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 12:12 AM IST

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने रेयान इंटरनेशनल स्कूल के छात्र दिव्यांश की मौत में साजिश की आशंका जताई है. साथ ही स्कूल पर लापहरवाही बरतने का आरोप लगाया है. सिसोदिया ने कहा है कि बच्चे के पिता की बात पर गौर ही नहीं किया जा रहा.

पिता ने लगाया दुराचार का आरोप
दिव्यांश के पिता ने बच्चे से दुराचार की आशंका जताई है. दिव्यांश के पिता रामहेत ने कहा कि अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई. पुलिस मुझसे सवाल क्यों नहीं पूछ रही? जाहिर है मामले को दबाया जा रहा है. इस बीच, एसडीएम ने भी रिपोर्ट सौंप दी है. इसमें कहा गया है कि स्कूल अपनी जिम्मेदारी निभाने में नाकाम रहा. दिव्यांश के पिता ने दिल्ली पुलिस से 25 सवाल पूछे हैं. स्कूल पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए दिव्यांश के पिता ने कहा कि क्यों स्कूल से उसके गायब होने की बात छुपाई गई. इसके अलावा पुलिस को स्कूल की ओर से क्यों सूचना नहीं दी गई. उन्होंने ये भी पूछा कि दिव्यांश अकेले टैंक तक कैसे गया जबकि स्कूल में इतनी सुरक्षा का दावा किया जाता है. साथ ही सीसीटीवी कैमरे में कहीं जाते हुए वह क्यों नहीं दिख रहा.

Advertisement

सिसोदिया ने इसलिए बताई साजिश

  • सिसोदिया ने कहा कि परिवार ने जिस तरीके से दुराचार के आरोप लगाए हैं और स्कूल उस पर ध्यान नहीं दे रहा है.
  • जिस तरह बच्च पानी की टंकी के पास पहुंचा और उसे टंकी से निकालने के लिए स्कूल का कोई स्टाफ तैयार नहीं हुआ.
  • अभिभावकों की बात को नजरअंदाज किया जा रहा है कि बच्चे के ऐनल पॉइंट्स पे कॉटन लगी हुई थी.
  • एक होनहार बच्चे को किसी मेडिकल टेस्ट के बिना ही स्कूल प्रशासन का हाइपर एक्टिव और दिमागी रूप से ठीक न बताना.

पिता ने उठाए ये सवाल


दिव्यांश के पिता रामहेत ने भी स्कूल पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि मेरे पास उस पूरे इलाके का नक्शा है. वहां बहुत से सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. उस दिन वो कैमरे कहां थे? टंकी पर 20-25 किलो का पत्थर रखा था. बच्चे ने उसे कैसे उठाया होगा? टंकी में गिरने से पहले उसने जूते क्यों उतारे?

Advertisement

सिसोदिया बोले- कार्रवाई करेंगे
सिसोदिया ने कहा, 'रिपोर्ट चिंता में डालती है कि प्राइवेट स्कूल इतना लापरवाह कैसे हो सकता है. मैनेजमेंट और स्टाफ बच्चों की सुरक्षा के साथ इतना खिलवाड़ कर रहा है तो मन में डर पैदा होता है. इसकी गंभीरता से जांच होनी चाहिए.' उन्होंने भरोसा दिलाया कि स्कूल पर कानूनन कार्रवाई की जाएगी.

30 जनवरी को हुई थी मौत
दिल्ली के वसंत कुंज स्थित रेयान इंटरनेशनल स्कूल में पहली क्लास में पढ़ने वाला छह साल का दिव्यांश 30 जनवरी को स्कूल के सेप्टिक टैंक में गिर गया था. पुलिस को पहली जानकारी स्कूल प्रशासन के बजाय अस्पताल से मिली थी. अस्पताल पहुंचने तक वह दम तोड़ चुका था.

अब तक क्या

  • डॉक्टरों ने अपनी रिपोर्ट में दिव्यांश को पूरी तरह फिट बताया, उसे कोई बीमारी नहीं थी. जबकि स्कूल ने हाइपर एक्टिव बताया था.
  • पुलिस ने शुरुआती जांच में स्कूल की लापरवाही बताई. इसके बाद ही स्कूल ने कहा कि वह आए दिन क्लास से गायब हो जाता था.
  • सेंट्रल फोरेंसिक साइंस लेबोरेट्री (CFSL) और पुलिस टीम ने स्कूल जाकर क्राइम सीन रीक्रिएट किया. अब तक 40 लोगों से पूछताछ.
  • स्कूल प्रशासन ने दिव्यांश की क्लास डायरी हवाला देकर अपना बचाव किया, जिसमें उसकी अनुशासनहीनता को लेकर कुछ नोट दर्ज हैं.
  • स्कूल प्रिंसिपल संध्या, क्लास टीचर मीनाक्षी, सुपरवाइजर, माली और रूम की देखरेख करने वाले गिरफ्तार. अभी जमानत पर रिहा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement