
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इस बार पटाखों के खिलाफ लगातार चलाए गए मुहिम और ग्रीन दिवाली मनाने के आह्वान का थोड़ा असर पड़ता दिखा है. पिछले साल के मुकाबले में इस बार दिवाली के दिन आग लगने की घटना कमी आई है. बीते साल राजधानी मे 271 जगहों पर आग लगी तो इस बार इसमें कमी आई और कम घटनाएं हुईं.
ग्रीन दिवाली मनाने के आह्वान का बहुत ज्यादा असर दिल्ली पर तो नहीं हुआ, लेकिन बड़ी बात यह रही कि दिल्ली में इस बार दिवाली के मौके पर आग लगने की घटनाएं बीते साल के मुकाबले बेहद कम सामने आई. बीते साल दिल्ली में 271 जगहों पर आग लगी थी और दमकल विभाग को पहुंचना पड़ा था, वहीं राजधानी में इस दिवाली पर आंकड़े कम रहें. इस बार दिल्ली में केवल 245 जगहों से दमकल विभाग को कॉल किया गया.
प्रदूषण में नहीं आई कमीखास बात यह भी रही कि इस बार दिवाली में किसी भी तरह के बड़े नुकसान की घटना सामने नहीं आई है. कुल मिलाकर हादसों में कमी आई है. हालांकि प्रदूषण के स्तर पर देखें तो दिवाली के बाद अगले दिन कई जगहों पर हवा के स्तर में काफी गिरावट दर्ज की गई.
दिल्ली में पिछली रात ओवरऑल वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 306 था जो बेहद खराब कैटेगरी में आता है तो आज सुबह 7 बजे आनंद विहार में 358, आईटीओ में 347, जहांगीरपुर में 360, द्वारका में 350 और लोदी रोड में 348 रहा.