Advertisement

दिल्ली में सोमवार को नहीं दौड़ेंगी DTC बसें, ड्राइवर की हत्या का आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली में रोड रेज केस में डीटीसी ड्राइवर की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. पुलिस ने रविवार देर रात ड्राइवर की हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

symbolic image symbolic image
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 मई 2015,
  • अपडेटेड 9:08 AM IST

दिल्ली में रोड रेज केस में डीटीसी ड्राइवर अशोक की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. पुलिस ने रविवार देर रात ड्राइवर की हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक के परिवार को ज्यादा मुआवजे देने की मांग को लेकर डीटीसी बस चालकों ने सोमवार को हड़ताल का ऐलान किया, जिसकी वजह से सोमवार को दिल्ली में बसें नहीं दौड़ेंगी.

Advertisement

दिल्ली के मुंडका में डीटीसी के ड्राइवर अशोक की हत्या कर दी गई थी. दिल्ली के ट्रांसपोर्ट मंत्री गोपाल राय ने मृतक ड्राइवर के परिवार को पांच लाख रुपये के मुआवजे के अलावा परिजन को सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया. इससे पहले रोहिणी बस डिपो पहुंचे गोपाल राय का डीटीसी बस ड्राइवरों ने घेराव किया. गोपाल राय ने मामले में दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा दिलाया.

डीटीसी बस ड्राइवर मृतक के परिजनों को एक करोड़ रुपये का मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं. इसी के चलते रविवार को दिल्ली में कई जगह विरोध प्रदर्शन भी किया गया.

 

ये है पूरा मामला
पूरा मामला राजधानी के मुंडका इलाके का है. 42 साल के डीटीसी बस ड्राइवर की बाइक सवार शख्स ने जमकर पिटाई की जिससे उसकी मौत हो गई. बस कर्मपुरा से बहादुरगढ़ जा रही थी. बताया जाता है कि बस से बाइक को मामूली टक्कर लगी थी. टक्कर से बाइक की पिछली सीट पर बैठी महिला गिर गई. इससे बाइक सवार गुस्से में आ गया. उसने ड्राइवर अशोक की हेलमेट से बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी. आरोपी ने बस के शीशे पर भी हमला किया. ड्राइवर की अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में मौत हो गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement