Advertisement

ईस्ट MCD ने पेश किया बजट, गरीबों और बुजुर्गों को बड़ी राहत

अब 60 से 70 साल तक के बुज़ुर्गों को हाउस टैक्स अदा करने पर 25 फीसदी तक की छूट दी जाएगी. इसके साथ ही 70 साल से ज़्यादा के बुज़ुर्गों को हाउस टैक्स से 100 फीसदी मुक्त कर दिया गया है.

बुजुर्गों को हाउस टैक्स में राहत बुजुर्गों को हाउस टैक्स में राहत
रवीश पाल सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 15 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 8:09 AM IST

दिल्ली की ईस्ट एमसीडी ने अपने बजट में गरीबों को बड़ी राहत दी है. मंगलवार को बजट को अंतिम रूप दिया गया जिसमें गरीबों और दिल्ली की अनाधिकृत कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को टैक्स में छूट दी गई है. नेता सदन संजय जैन ने बजट को अंतिम रूप देते हुए कहा कि 50 वर्ग मीटर तक के प्लॉट पर मकान बनाकर रहने वालों को हाउस टैक्स से पूरी तरह मुक्त कर दिया जाएगा. यानि अब उन्हे हाउस टैक्स देने की ज़रुरत नहीं होगी. जैन ने बताया कि ऐसी संपत्तियों पर आर्थिक रूप से कमज़ोर लोग ही रहते हैं ऐसे में उनपर हाउस टैक्स का बोझ ना डाला जाए.

Advertisement

इसके अलावा उन्होंने अनाधिकृत रूप से बने भवनों को भी नियमित करने का प्रस्ताव रखा है. जैन ने बताया कि आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के लोग रोज़ी रोटी कमाने दिल्ली आते हैं लेकिन गरीबी के कारण खुद का मकान नहीं बना पाते और ऐसे में सस्ती ज़मीन का टुकड़ा खरीद कर उसमें छोटा-मोटा रहने लायक घर बना लेते हैं. अब ऐसे मकानों में रहने वालों को भी ईस्ट एमसीडी ने राहत दी है और तय किया है कि ऐसे निर्माण को नियमित करने के लिए नए बिल्डिंग बायलॉज़ बनाए जाएंगे. साथ ही ऐसे मकानों पर किसी भी तरह का डिमोलिशन एक्शन नहीं लिया जाएगा. ईस्ट एमसीडी ने इसके अंतर्गत 31 जनवरी 2017 तक बने मकानों को शामिल किया है. पूर्वी दिल्ली में एक बड़ी आबादी आर्थिक रूप से कमज़ोर लोगों की है ऐसे में माना जा रहा है कि निगम के इस फैसले से बड़ी संख्या में लोगों को लाभ मिलेगा.

Advertisement

पूर्वांचलियों पर मेहरबान एमसीडी

एमसीडी चुनाव से पहले पेश किए गए अंतिम बजट में ईस्ट एमसीडी ने पूर्वी दिल्ली में रहने वालों को पुर्वांचलियों और बुज़ुर्गों को भी बड़ी सौगात दी है. नेता सदन संजय जैन ने बजट को अंतिम रूप देते हुए कहा कि पूर्वी दिल्ली में बड़ी संख्या में पूर्वांचली इलाकों से आए लोग रहते हैं जो हर साल छठ महापर्व मनाने के लिए घाटों पर जमा होते हैं. छठ पूजा दिल्ली की एक सांस्कृतिक पहचान बन चुकी है और इसलिए ईस्ट एमसीडी ने छठ पूजा के लिए 5 करोड़ रुपए का बजट तय किया है. जिसका इस्तेमाल यमुना नदी के घाटों पर छठ पूजा के दौरान सुविधाएं देने के लिए किया जाएगा.

इसके अलावा ईस्ट एमसीडी ने बुज़ुर्गों को भी बड़ी सौगात देते हुए उन्हें टैक्स की दरों में राहत मुहैया कराई है. मंगलवार को बजट फाइनल करते हुए नेता सदन ने बताया कि अब 60 से 70 साल तक के बुज़ुर्गों को हाउस टैक्स अदा करने पर 25 फीसदी तक की छूट दी जाएगी. इसके साथ ही 70 साल से ज़्यादा के बुज़ुर्गों को हाउस टैक्स से 100 फीसदी मुक्त कर दिया गया है यानि अब उन्हें हाउस टैक्स नहीं चुकाना होगा. टैक्स से छूट पाने के लिए संपत्ति का बुजुर्ग के नाम पर होना और उनका वहां रहना अनिवार्य होगा.

Advertisement

पहली बार एमसीडी ने उसके कर्मचारियों को भी हाउस टैक्स से राहत देने की कोशिश की है. ईस्ट एमसीडी के किसी भी कर्मचारी को एक रिहायशी मकान, जिसमें वो खुद रहता है और उसने हाउस टैक्स जमा कराया है तो उसकी रसीद दिखाने पर उसे हाउस टैक्स की राशि का भुगतान निगम की ओर से किया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement