Advertisement

दिल्ली में गलत पार्किंग पर लग सकता है मोटा जुर्माना

एमसीडी अधिकारियों की दलील है कि अतिक्रमण विरोधी मुहिम का जुर्माना बेहद कम होने के चलते अतिक्रमण करने वालों के मन में डर नहीं है, इसलिए जुर्माने की राशि में बढ़ोतरी होनी चाहिए.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
रवीश पाल सिंह/राहुल विश्वकर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 06 जून 2018,
  • अपडेटेड 2:38 AM IST

अगर आप पूर्वी दिल्ली में रहते हैं या पूर्वी दिल्ली की सड़कों पर नो पार्किंग में कार खड़ी करते हैं तो आने वाले दिनों में ये लापरवाही आपकी जेब पर काफी भारी पड़ सकती है.

ईस्ट एमसीडी के लाइसेंसिंग और इनफोर्समेंट सेल ने एक प्रस्ताव बनाया है जिसमें नो पार्किंग ज़ोन से वाहन उठाने पर 28 हज़ार रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा. इस 28 हज़ार रुपए में से 15 हज़ार रुपए का कंपोज़िशन चार्ज, 5 हज़ार रुपए का टोइंग चार्ज और वाहन को रखने के लिए प्रतिदिन 8 हज़ार रुपए का स्टोरेज चार्ज देना होगा. इसके अलावा अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों और रेहड़ी वालों से वसूले जाने वाले जुर्माने में भी बढ़ोतरी का प्रस्ताव लाया गया है.

Advertisement

दरअसल एमसीडी अधिकारियों की दलील है कि अतिक्रमण विरोधी मुहिम का जुर्माना बेहद कम होने के चलते अतिक्रमण करने वालों के मन में डर नहीं है, इसलिए जुर्माने की राशि में बढ़ोतरी होनी चाहिए. इसके अलावा हॉकर्स,  गाड़ियों के वर्कशॉप, गैर लाइसेंसी रेहड़ी, जूस की रेहड़ी, पानी की ट्रॉली, हेवी मशीन वालों पर लगने वाली कंपोजिशन फीस पर भी भारी बढ़ोतरी की गई है. वहीं अगर एक कैलंडर वर्ष में दूसरी बार सामान उठा तो फिर एक्स्ट्रा 50 फीसदी जुर्माना वसूला जाएगा और दो से ज़्यादा बार उठने पर दोगुना जुर्माना वसूला जाएगा.

क्या है प्रस्ताव

प्रस्ताव के मुताबिक हॉकर्स के लिए जहां पहले कंपोजिशन फीस 300 रुपए थी, उसे बढ़ाकर 1500 रुपए कर दिया गया है. इसके अलावा गैराज और वर्कशॉप से वाहन के लिए चार्ज 1500 से बढ़ाकर 7 हज़ार 500 रुपए किया गया है. जूस की रेहड़ी के लिए भी 7 हज़ार 500 रुपए की ही राशि रखी गई है, जबकि सामान्य रेहड़ी के लिए कंपोजिशन चार्ज 1125 से बढ़ाकर 6 हज़ार रुपए किया गया है. पानी की ट्रॉली के लिए कंपोजिशन चार्ज 7 हज़ार 500 से बढ़ाकर 20 हज़ार रुपए कर दिया गया है. वहीं वजन के हिसाब से रिमूवल चार्ज में भी बढ़ोतरी की गई है. अब 40 किलो तक के वजन के लिए ये चार्ज 150 रुपए से बढ़ाकर 750 रुपए किया गया है. 40 किलो के उपर से लेकर 100 किलो तक इसे 300 से बढ़ाकर 1500 रुपए किया गया है. 500 किलो वजन तक के लिए 450 रुपए से बढ़ाकर 2 हज़ार रुपए तो वहीं 500 किलो से उपर वज़न होने पर 750 रुपए की जगह अब 5 हज़ार रुपए की राशि देनी होगी. इसके अलावा स्टोरेज चार्ज में भी बढ़ोतरी करते हुए इसे 100 रुपए प्रतिदन से बढ़ाकर 1 हज़ार रुपए प्रतिदन किया गया है.

Advertisement

मेयर ने कहा नहीं करेंगे लागू

पहले से सीलिंग और अतिक्रमण के खिलाफ मुहिम से व्यापारियों की नाराज़गी झेल रही बीजेपी नहीं चाहती कि आम आदमी का गुस्सा भी उसे झेलना पड़े. पूर्वी दिल्ली के मेयर बिपिन बिहारी सिंह ने कहा है कि इस प्रस्ताव को तत्काल प्रभाव से उन्होने खारिज कर दिया है क्योंकि जहां आर्थिक मामले होते हैं उन फैसलों को पहले स्टैंडिंग और फिर सदन में चर्चा के सिए लाया जाता है लेकिन इसमें ऐसा नहीं किया गया. वहीं मेयर ने कहा कि इस फैसले को फिलहाल लागू करने की ज़रूरत नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement