Advertisement

दिल्लीः बुजुर्ग दंपति की हत्या की साजिश का खुलासा, मेल नर्स गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने आकाश नाम के एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जिसने एक बुजुर्ग दंपति की हत्या और लूट की पूरी साजिश रच डाली थी. आकाश पेशे से नर्स है.

वारदात को अंजाम देने से पहले ही आरोपी आकाश पुलिस के हत्थे चढ़ गया वारदात को अंजाम देने से पहले ही आरोपी आकाश पुलिस के हत्थे चढ़ गया
परवेज़ सागर/हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 02 जून 2018,
  • अपडेटेड 10:08 AM IST

दिल्ली पुलिस ने आकाश नाम के एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जिसने एक बुजुर्ग दंपति की हत्या और लूट की पूरी साजिश रच डाली थी. आकाश पेशे से नर्स है.

ग्वालियर से नर्सिंग का कोर्स करने के बाद आरोपी आकाश ने पहले दो प्राइवेट अस्पतालों में काम किया. फिर उसने दिल्ली का रुख किया. यहां पहुंच कर आकाश ने एक होमकेयर संस्था के जरिए काम की तलाश की. जल्द ही आकाश को काम मिल गया.

Advertisement

दरअसल, साउथ दिल्ली की बुजुर्ग दंपति को अपनी देख रेख के लिए एक मेल नर्स की तलाश थी. आकाश को वहीं काम मिला. बुजुर्गों की उम्र 92 साल और 85 साल है. इनके बच्चे विदेश में रहते हैं, पैसों की कोई कमी नहीं है. लिहाजा इन दोनों ने मेल नर्स को घर में काम पर रखा.

लेकिन उन्हें जरा भी अंदाजा नहीं था कि जो लड़का उन्होंने अपनी देखभाल के लिए रखा है, वो कितना शातिर और खतरनाक है. आकाश को नौकरी करने के कुछ ही दिनों में ये पता लग गया कि बुजुर्ग दंपति अमीर हैं. इनके घर पर लूटपाट में बहुत सारा माल मिल सकता है, बस आकाश ने इटावा में रहने वाले अपने बहनोई से सम्पर्क किया.

पुलिस के मुताबिक आकाश का बहनोई अपराधी प्रवृत्ती का शख्स है. आकाश के बहनोई ने आकाश को एक पिस्टल भी दिया. साथ में उससे कहा कि वो नौकरी छोड़ दे ताकि वारदात के बाद पुलिस का शक उन पर ना जाए. आकाश 31 मई को नौकरी छोड़ कर अगले हफ्ते अपनी साजिश को अंजाम तक पहुंचाने की फिराक में था.

Advertisement

उसकी योजना दोनों बुजुर्गों को मार कर घर में लूटपाट की थी. लेकिन आकाश की इस साजिश का पता पुलिस के एक मुखबिर को लग गया. उस मुखबिर ने पुलिस के सामने साजिश का खुलासा कर दिया. इसके बाद पुलिस हरकत में आ गई. सबसे पहले पुलिस ने आकाश के फोन को सर्विलांस पर लगा दिया.

पूरी साजिश का खुलासा होते ही पुलिस ने आकाश को दबोच लिया. पुलिस ने आकाश के पास से एक पिस्टल और चार जिंदा कारतूस भी बरामद कर लिए. अब पुलिस आकाश के बहनोई की तलाश में जुटी है. इस घटना के खुलासे से दो बुजुर्गों की जान बच गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement