Advertisement

कपिल मामले में संजय सिंह का पलटवार, बोले- शाह के इशारे पर AAP को बदनाम कर रहे हैं DCP

AAP नेता संजय सिंह ने कहा कि जामिया में गोपाल शर्मा नाम के शख्स ने गोली चलाई थी. वो गोपाल शर्मा बजरंग दल का सदस्य है. क्या अमित शाह की पुलिस ने गोपाल शर्मा के केस में एक बार भी बजरंग दल का नाम लिया?

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 04 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 11:40 PM IST

  • कपिल के AAP से जुड़े होने का मामला गरमाया
  • आम आदमी पार्टी और BJP में छिड़ी जुबानी जंग

दिल्ली विधानसभा चुनाव के बीच शाहीन बाग के मुद्दे पर सियासत जारी है. यहां पिछले दिनों फायरिंग करने वाले शख्स कपिल गुर्जर को लेकर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. बताया जा रहा है कि कपिल आम आदमी पार्टी से जुड़ा है. इस खुलासे के बाद AAP सांसद संजय सिंह ने सफाई दी और बीजेपी को आड़े हाथों लिया.

Advertisement

संजय सिंह ने कहा, 'किसके इशारे पर दिल्ली पुलिस बयान दे रही है? जो फोटो जांच का हिस्सा है वो पहले ही भाजपा के पास कैसे पहुंच गया?' संजय सिंह ने कहा कि खबर बाहर आने से पहले ही आज सुबह मनोज तिवारी ने बयान दिया कि आरोपी आम आदमी पार्टी से है, मनोज तिवारी को पहले ही इसकी खबर कैसे मिली?

गोपाल मामले में बजरंग दल का नाम लिया?

संजय सिंह ने कहा कि जामिया में गोपाल शर्मा नाम के शख्स ने गोली चलाई थी. वो गोपाल शर्मा बजरंग दल का सदस्य है. क्या अमित शाह की पुलिस ने गोपाल शर्मा के केस में एक बार भी बजरंग दल का नाम लिया? जैसे आम आदमी पार्टी का नाम उछाल रहे हैं, वैसे बजरंग दल का नाम क्यों नहीं ले रही है पुलिस?

Advertisement

क्राइम ब्रांच का खुलासा- शाहीन बाग में फायरिंग करने वाला कपिल AAP सदस्य

संजय ने कहा कि 'DCP राजेश देव को शर्ट पर कमल का फूल लगाकर घूमना चाहिए. एक पार्टी को बदनाम करने के लिए DCP ने चुनाव आयोग के सभी नियमों का उल्लंघन किया. संजय सिंह ने आरोप लगाया कि अमित शाह हर तरह की साजिश रच रहे हैं. अमित शाह के इशारे पर DCP राजेश देव बयान दे रहे हैं.

चुनाव आयोग से शिकायत करेगी AAP

AAP सांसद ने कहा कि एक पुलिस अधिकारी बिना जांच के एक पार्टी का नाम ले रहा है. हम इसकी चुनाव आयोग से शिकायत करेंगे और DCP के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगे. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान संजय सिंह ने चिन्मयानंद और फलहारी बाबा के साथ बीजेपी नेताओं के साथ होने का फोटो भी दिखाया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement