Advertisement

Delhi Elections 2020: मेरे माता-पिता कहते हैं- 'मैं कट्टर देशभक्त'...आतंकी कहने पर BJP को केजरीवाल का जवाब

Delhi Elections 2020: बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा के बयान पर दुख जताते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मेरे माता-पिता को कल बहुत दुःख हुआ, उनका कहना है कि बेटा कट्टर देश भक्त है. आज दिल्ली वालों पर फैसला छोड़ता हूं कि वो भाई मानते हैं, बेटा या आतंकवादी.

Delhi Elections 2020: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (ट्विटर) Delhi Elections 2020: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (ट्विटर)
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 30 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 2:04 PM IST

दिल्ली (Delhi Elections 2020) विधानसभा के चुनावी दंगल में जुबानी जंग तेज होती जा रही है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सांसद प्रवेश वर्मा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आतंकी कहा. तो प्रवेश वर्मा के बयान पर सीएम केजरीवाल ने दुख जताया.

सीएम अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा, 'मेरे माता-पिता को कल बहुत दुःख हुआ, उनका कहना है कि बेटा कट्टर देश भक्त है. आज यह दिल्ली वालों पर फैसला छोड़ता हूं कि वो मुझे भाई मानते हैं, बेटा या आतंकवादी.'

Advertisement

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'कल बीजेपी के नेताओं ने 'केजरीवाल आतंकवादी है' कहा, क्या शिक्षा, स्वास्थ्य के लिए इंतजाम करने वाला आतंकवादी होता है. बुजुर्गों को तीर्थयात्रा पर भेजा तो क्या मैं आतंकवादी बन गया. शहीद के परिवार का ख्याल रखा, तो मैं आतंकवादी हूं, मैं चाहता तो आईआईटी के बाद विदेश चला जाता, लेकिन देश को ठीक करना था.'

इसे भी पढ़ें--- BJP नेता कपिल मिश्रा बोले- शाहीन बाग के साथ-साथ खाली कराएंगे CM आवास

सीएम अरविंद केजरीवाल ने विपक्षी नेताओं पर हमला जारी रखते हुए कहा, 'इनकम टैक्स कमिश्नर की नौकरी भ्रष्टाचार आंदोलन में शामिल होने के लिए छोड़ी, क्या कोई आतंकवादी ऐसा करता है? बड़े-बड़े भ्रष्टाचार को उजागर किया, इतने केस मुझ पर हुए, क्या आतंकवादी ऐसा करता है. डायाबिटीज का मरीज हूं. इसके बावजूद दो बार भ्रष्टाचारियों के खिलाफ अनशन किया.'

Advertisement

इसे भी पढ़ें--- क्यों बच जाते हैं नफरत की राजनीति करने वाले? जानिए EC के अधिकार

हम शिकायत करने जा रहेः संजय सिंह

केजरीवाल ने कहा कि देश के लिए जान दांव पर लगाई, मुझे प्रताड़ित किया गया, घर से लेकर ऑफिस में रेड कराई गई.

अरविंद केजरीवाल के साथ पीसी कर रहे आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह ने बीजेपी नेताओं की ओर से अमर्यादित और भड़काऊ भाषण देने पर कहा कि चुनाव आयोग को सख्ती से निपटना चाहिए. हम 'आतंकवादी' वाले बयान पर शिकायत के लिए चुनाव आयोग जा रहे हैं. प्रवेश वर्मा और बीजेपी वालों पर कार्रवाई होनी चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement