Advertisement

दिल्ली चुनाव: पद यात्रा निकालकर मनीष सिसोदिया ने भरा पर्चा, दिया '67 पार' का नारा

दिल्ली चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी के चर्चित चेहरे और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने नामांकन भरने से पहले पदयात्रा निकालकर लोगों से वोट देने की अपील की.

नामांकन से पहले पटपड़गंज की गलियों में घूमे मनीष सिसोदिया नामांकन से पहले पटपड़गंज की गलियों में घूमे मनीष सिसोदिया
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 17 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 12:49 AM IST

  • नामांकन से पहले बद्रीनाथ मंदिर में की पूजा
  • सिसोदिया बोले- कामकाज पर मिलेगा वोट

दिल्ली चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी के चर्चित चेहरे और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने नामांकन भरने से पहले पदयात्रा निकालकर लोगों से वोट देने की अपील की. गुरुवार को मनीष सिसोदिया पार्टी समर्थकों के साथ पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र की अलग-अलग गलियों में पहुंचे. इस दौरान सिसोदिया ने नामांकन से पहले बद्रीनाथ मंदिर में पूजा भी की.  

Advertisement

मनीष सिसोदिया ने 'आजतक' से बातचीत में कहा, '5 साल पूरी मेहनत से काम किया है, चुनाव में कामकाज के दम पर वोट मांगने निकला हूं, पटपड़गंज की जनता ने विधायक बनाया और शिक्षा मंत्री भी. हर गली में जीत का आशीर्वाद मिलेगा. ये पहला चुनाव है, जो काम के आधार पर होगा. जब भी नामांकन के लिए जाता हूं, पटपड़गंज की जनता का आशीर्वाद लेकर जाता हूं.'

बीजेपी और कांग्रेस से चुनौती के सवाल पर मनीष सिसोदिया ने कहा कि बीजेपी ने नगर निगम में ऐसा कोई काम नहीं किया, जो गिना सकें, जबकि केजरीवाल सरकार का काम दिल्ली का मॉडल बन गया है. बातचीत के दौरान 70 में से कितनी सीट जीतने के सवाल पर मनीष सिसोदिया '67 पार' का नारा देते नजर आए.

आम आदमी पार्टी में कांग्रेस से आए लोगों को उम्मीदवार बनाए जाने पर सिसोदिया ने कहा, 'कोई नुकसान नहीं है, जो चेहरे पुराने हैं या नए पार्टी में आए हों उनकी लोकप्रियता और समाज मे स्वीकृति को देखकर टिकट दिया गया है.

Advertisement

मेनिफेस्टो के सवाल पर मनीष सिसोदिया ने 'आजतक ' से कहा, 'जल्द ही मेनिफेस्टो आएगा. केजरीवाल सरकार ने सस्ती बिजली, बस की मुफ्त सेवा, साफ पानी दिया है. अब दिल्ली को मॉडर्न सिटी बनाने की पहल होगी.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement